Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जंक्शन पर मिल रहा बासी खाना

By Edited By: Updated: Wed, 16 Jul 2014 11:18 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे के मुसाफिरों को आरओ का पानी व ब्रांडेड खाना देने की बात कर रहे हैं। परंतु रेल प्रशासन उसके लिए गंभीर नजर नहीं आ रहा। रेल प्रशासन ब्रांडेड तो दूर यात्रियों को ताजा खाना भी मुहैया कराने में विफल है। इलाहाबाद जंक्शन पर यात्रियों को फटे दूध की चाय व बासी खाना परोसा जा रहा है। इसका खुलासा बुधवार को विजलेंस के छापा के दौरान हुआ।

विजलेंस की तीन सदस्यीय टीम इंस्पेक्टर आशुतोष श्रीवास्तव के नेतृत्व में जंक्शन पहुंची तो हड़कंप मच गया। टीम ने एक नंबर प्लेटफार्म पर स्थित रेलवे के स्टालों में बिक रही खाद्य सामग्रियों की जांच शुरू की तो काफी अनियमितताएं मिली। एक स्टाल में फटे दूध की चाय बनायी जा रही थी जबकि एक जगह बासी पराठा को गरम करके बेचा जा रहा था, एक जगह ब्रेड के पैकेट में एक्सपायरी डेट नहीं मिली। वहीं एक स्टाल में अवैध वेंडर मिला, टीम ने उसे पकड़कर आरपीएफ के हवाले कर दिया। साथ ही सारी खाद्य सामग्रियों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर