Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सूरत, मुंबई, अहमदाबाद को पूजा स्पेशल

By Edited By: Updated: Sun, 14 Sep 2014 01:35 AM (IST)
Hero Image

जासं, इलाहाबाद : रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्गापूजा एवं दीपावली स्पेशल प्रीमियम ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इनमें चार जोड़ी ट्रेनें इलाहाबाद होकर जाएंगी।

09051 सूरत-छपरा प्रीमियम सुपरफास्ट ट्रेन चार से 25 अक्टूबर तक चलेगी। सूरत से प्रत्येक शनिवार को सुबह छह बजे चलकर अगले दिन भोर 03.55 बजे छिवकी आएगी और सुबह 10.50 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में पांच से 26 अक्टूबर तक 09052 नंबर ट्रेन प्रत्येक रविवार को छपरा से दोपहर 13.25 बजे चलकर सायं 19.38 बजे छिवकी आएगी और अगले दिन सायं 16.50 पर सूरत पहुंचेगी।

09055 सूरत-पटना प्रीमियम सुपरफास्ट ट्रेन सात से 28 अक्टूबर तक चलेगी। यह ट्रेन सूरत से प्रत्येक मंगलवार को सुबह छह बजे चलकर अगले दिन भोर 03.55 बजे छिवकी आएगी और सुबह 10.40 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में आठ से 29 अक्टूबर तक 09056 नंबर यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को पटना से दोपहर 14.55 बजे चलकर रात 21.08 बजे छिवकी आएगी और अगले दिन रात 20 बजे पर सूरत पहुंचेगी।

09411 अहमदाबाद-पटना स्पेशल पांच से 26 अक्टूबर तक चलेगी। यह ट्रेन अहमदाबाद से प्रत्येक रविवार को रात 21.50 बजे चलकर अगले दिन रात 22.10 बजे इलाहाबाद आएगी और अगले दिन सुबह 08.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में सात से 28 अक्टूबर तक 09412 नंबर ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को पूर्वाह्न 10.30 बजे चलकर उसी दिन सायं 19.25 बजे इलाहाबाद आएगी जबकि अगली रात 22.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

09013 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)-वाराणसी प्रीमियम स्पेशल 17 अक्टूबर से सात नवंबर तक चलेगी। प्रत्येक शुक्रवार को एलटीटी से यह ट्रेन सुबह 07.50 पर चलकर अगले दिन सुबह 04.23 बजे छिवकी आएगी और इसी दिन सुबह पौने आठ बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 18 अक्टूबर से आठ नवंबर तक 09014 नंबर ट्रेन प्रत्येक शनिवार को वाराणसी से सुबह 09.45 बजे चलकर दोपहर 12 बजे छिवकी आएगी और अगले दिन 11.50 बजे एलटीटी पहुंचेगी।