Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मेडिकल कॉलेज में बांटा लवजिहाद का पर्चा, हंगामा

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : स्वरूपरानी नेहरू मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात लवजिहाद को लेकर बांटे गए

By Edited By: Updated: Sat, 11 Oct 2014 01:28 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : स्वरूपरानी नेहरू मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात लवजिहाद को लेकर बांटे गए पर्चे ने हंगामा खड़ा कर दिया। मेडिकल कॉलेज के दर्जनों छात्रों और विहिप कार्यकर्ताओं ने जार्जटाउन थाने पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें किसी तरह शांत कराते कराया। बाद में विहिप और छात्रों की तहरीर पर अज्ञात युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई।

रात करीब दस बजे मेडिकल कॉलेज की कुछ छात्राएं अपने हॉस्टल पहुंची तो उन्हें दरवाजे के नीचे एक पंफलेट मिला, जिसमें लिखा था कि लव जिहाद के झूठे प्रचार की संघी साजिश की सच्चाई जानिए। पर्चे में संघ की ओर से लवजिहाद को लेकर लोगों को जागरूक किए जाने का विरोध करते हुए अंतरजातीय विवाह पर जोर दिया गया है। साथ ही ऐसे कई और भी तथ्यों को शामिल किया गया, जिससे महिलाएं दूसरे धर्म के युवाओं से शादी करने में न हिचकें। स्त्री मुक्ति लीग की ओर से बांटे गए यह पर्चे ब्वॉयज हॉस्टल में भी मिले तो छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया। कॉलेज में पर्चे को बांटने वालों की खोज की जाने लगी, लेकिन कोई नहीं मिला। पर्चा बांटने की भनक लगते ही विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री अमित पाठक भी दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। जहां से छात्र और विहिप कार्यकर्ता जार्जटाउन थाने पहुंचे और हंगामा मचाना शुरू कर दिया। कार्यकर्ता संघ को कटघरे में खड़ा करने वालों और पर्चा बांटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझाकर शांत करा दिया। थानाध्यक्ष बिहागड़ सिंह यादव का कहना है कि अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।