Move to Jagran APP

काले रंग के बैग में रखा था विस्फोटक!

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : चाय की दुकान में रखे एक काले रंग के बैग में विस्फोट होने की बात सामने आ

By Edited By: Updated: Thu, 30 Oct 2014 01:15 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : चाय की दुकान में रखे एक काले रंग के बैग में विस्फोट होने की बात सामने आ रही है। पुलिस बैग के राज को खंगालने में जुटी हुई है। दुकान मालिक मनोज के साथ ही आसपास के दुकानदारों से भी इस बारे में पूछताछ की गई, लेकिन वह कुछ भी नहीं बता सके। पुलिस का कहना है कि मौके से नमूने एकत्र किए जा रहे हैं और इसमें काले रंग के बैग के टुकड़े मिलने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकती है।

विस्फोट के बाद इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि दुकान में एक काले रंग का बैग मंगलवार की रात किसी ने रखा था। विस्फोटक पदार्थ संभवत: उसी में रखा था। इसकी चर्चा होने से पुलिस के कान खड़े हो गए। गोपनीय तरीके से काले बैग के राज को खंगालना शुरू किया। दुकान के मालिक मनोज से पूछताछ की, लेकिन वह कुछ नहीं बता सका। आसपास के भी दुकानदारों से पूछताछ हुई, लेकिन सभी ने कुछ भी बता पाने में असमर्थता जताई। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के प्रभारी प्रेम भारतीय से बातचीत की। उन्होंने मलबे से काले रंग के बैग के टुकड़े बरामद होने पर ही कुछ जानकारी देने की बात कही। इस संबंध में एसओ रविभूषण श्रीवास्तव से बातचीत की गई तो उन्होंने कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहने से इंकार किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि काले रंग के बैग में विस्फोटक रखने की जानकारी प्रकाश में आई है। जांच की जा रही है जिसके बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।

------------

50 मीटर दूर तक टूटे कांच

हेमंत जायसवाल के मकान में हुए विस्फोट का असर करीब 50 मीटर दूर तक रहा। इस बीच जितने भी मकान थे, उनकी खिड़कियों में लगे शीशे चकनाचूर हो गए। धमाके की आवाज सुनकर लोग उठे तो सामने टूटे कांच के टुकड़े थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।