Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ओएचई तार चोरों का गैंग पकड़ा गया

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : नैनी-मानिकपुर सेक्शन में चल रहे विद्युतीकरण के कार्य के दौरान ओएचई तार क

By Edited By: Updated: Wed, 03 Dec 2014 01:31 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : नैनी-मानिकपुर सेक्शन में चल रहे विद्युतीकरण के कार्य के दौरान ओएचई तार को चोरी करने वाले गैंग का सरगना व दो अन्य मंगलवार को आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के हत्थे चढ़ गए। उनके पास चोरी के तार व ड्रम बरामद हुए हैं। उनके अन्य साथी फरार बताए जा रहे हैं उनकी तलाश की जा रही है।

नैनी-मानिकपुर सेक्शन में रेल लाइन के विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। पिछले तीन माह में ओएचई तार चोर काटकर ले जा रहे थे। तकरीबन छह चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। बताते हैं कि अगर कोई बीच में ओएचई तार काट दे लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा तार गिर जाता है। ये चोर जितना हो सकता है उतनी दूरी तक तार काटकर चुरा ले जाते हैं। मंगलवार की भोर आरपीएफ छिवकी प्रभारी निरीक्षक सीएस तोमर व सब इंस्पेक्टर पीएस परिहार को सूचना मिली कि कुछ चोर इरादतगंज के निकट सिगनल केबिल का ड्रम चोरी कर ले जा रहे हैं। इस पर आरपीएफ की टीम ने वहां छापा मारा। टीम के हत्थे गैंग का सरगना हरिपाल पासवान पुत्र ननकऊ निवासी कोटी खुटरिया घूरपुर समेत रामराज पुत्र मथुरा प्रसाद, रेरा खुटरिया, घूरपुर, रामचंद्र ननका, पसियाना बस्ती, पानी की टंकी, फाफामऊ चढ़ गए। अन्य सदस्य अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। आरपीएफ के मुताबिक हरिपाल के ऊपर नैनी, बारा, घूरपुर समेत कई थानों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। तीनों का चालान कर दिया गया है। जबकि अन्य साथियों की तलाश में बलापुर, मंडरा, चंपावत घूरपुर, गोहनिया आदि स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें