Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

57 ट्रेनों का रुट बदला, 11 निरस्त

जासं, इलाहाबाद : भोपाल मंडल के हरदा-खंडवा सेक्शन में कामायनी और जनता एक्सप्रेस के डिरेल होने का असर

By Edited By: Updated: Wed, 05 Aug 2015 08:08 PM (IST)
Hero Image

जासं, इलाहाबाद : भोपाल मंडल के हरदा-खंडवा सेक्शन में कामायनी और जनता एक्सप्रेस के डिरेल होने का असर इलाहाबाद पर भी पड़ा है। हादसे के बाद उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र से गुजरने वाली 57 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया और 11 ट्रेनें निरस्त हुई हैं। निरस्त ट्रेनों में दस इलाहाबाद जंक्शन और एक छिवकी स्टेशन से गुजरती हैं।

दरअसल इलाहाबाद से मुंबई को जाने वाली ट्रेनें हरदा-खंडवा से होकर गुजरती हैं। हर दिन हजारों की संख्या में यहां से मुंबई को लोग आते-जाते हैं। रद ट्रेनों में 10 इलाहाबाद जंक्शन से और एक छिवकी से होकर गुजरती हैं। ट्रेनों के रद होने पर यात्रियों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। फिलहाल डायवर्ट की गई ट्रेनों के भरोसे ही मुंबई का सफर हो सकेगा। ट्रेनों को इटारसी से नागपुर, भुसावल होकर गुजारा जाएगा। वहीं उधर से आने वाली ट्रेनें भुसावल, नागपुर और इटारसी होकर इलाहाबाद को आएंगी।

--------

निरस्त की गई ट्रेनें

11070 इलाहाबाद-एलटीटी तुलसी एक्सप्रेस, 11033 पुणे-दरभंगा एक्स., 11053, एलटीटी-आजमगढ़ एक्सप्रेस, 11062 मुजफ्फरपुर-एलटीटी, 11072 वाराणसी-एलटीटी एक्स., 12149 पुणे-पटना एक्स., 12150 पटना-पुणे, 13201 राजेंद्र नगर पटना-एलटीटी, 13202 एलटीटी-राजेंद्र नगर पटना, 15559 दरभंगा-अहमदाबाद और 18609 रांची-एलटीटी एक्सप्रेस रद कर दी गई है। अभी यह ट्रेनें दो दिन के लिए रद की गई हैं। ट्रैक सही न होने पर आगे भी रद हो सकती हैं।

---------

-डायवर्ट की गई ट्रेनें-

12294 इलाहाबाद-एलटीटी दुरंतो एक्सप्रेस, 12174 प्रतापगढ़-एलटीटी, 12147 निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 11077 पुणे-जम्मूतवी एक्स., 12137 मुंबई टर्मिनल-फिरोजपुर, 13222 मुंबई -हावड़ा, 11015 एलटीटी-भीमसेन, 12141 एलटीटी-पटना, 11057 मुंबई -अमृतसर, 11093 मुंबई-वाराणसी, 12617 एर्नकुलम-निजामुद्दीन, 11078 जम्मूतवी-पुणे, 12597 गोरखपुर-मुंबई, 12142 राजेंद्र नगर-एलटीटी, 11094 वाराणसी-मुंबई, 11056 गोरखपुर-एलटीटी, 15018 गोरखपुर-एलटीटी, 11072 वाराणसी-एलटीटी, 12335 भागलपुर-एलटीटी, 19046 छपरा-सूरत, 22109 लोकमान्य तिलक-निजामुद्दीन, 12167 एलटीटी-वाराणसी, 01655 पुणे-जबलपुर, 12188 मुंबई -जबलपुर, 12173 एलटीटी-कानपुर, 15268 एलटीटी-रक्सौल, 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम, 13201 राजेंद्र नगर-एलटीटी, 12144 सुल्तानपुर-एलटीटी, 22686 चंडीगढ़- यशवंतपुर, 12168 वाराणसी-एलटीटी ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें