डाक से मिलेगा बाबा विश्वनाथ का प्रसाद
By Edited By: Updated: Tue, 03 Jul 2012 07:00 PM (IST)
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : सावन में भगवान शिव की आराधना के लिए तमाम तैयारियां हो रही हैं। कहीं उनका दरबार सज रहा है तो कहीं आनलाइन आरती का प्रबंध किया जा रहा। इसी क्रम में देश के किसी भी कोने में बैठे शिवभक्त काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी और महाकालेश्वर, उज्जैन का प्रसाद भी घर बैठे ग्रहण कर सकेंगे। साथ ही भभूति, रूद्राक्ष, लड्डू, भगवान शिव की लेमिनेटेड फोटो व शिव चालीसा भी प्रसाद के रूप में डाक द्वारा भेजा जाता है।
इलाहाबाद परिक्षेत्र के डाक सेवा निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग और काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच हुए एक एग्रीमेंट के तहत काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद डाक द्वारा भी लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा। उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ के प्रसाद के लिए 60 रुपये का मनीआर्डर प्रवर डाक अधीक्षक, वाराणसी (पूर्वी) व महाकालेश्वर मंदिर के प्रसाद के लिए 151 रुपये मनीआर्डर प्रशासक, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन कमेटी, उज्जैन को भेजना होता है। प्रसाद की शुद्धता बनाए रखने के लिए वाटर प्रुफ लिफाफे में स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा जाता है।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।