Move to Jagran APP

फेसबुक पर लाइक और कमेंट भी अब बिकाऊ

राजनीति में सोशल मीडिया की बढ़ती उपयोगिता को ये दक्ष लोग भुना रहे हैं और लाखों कमा रहे हैं। दोस्त या फालोवर्स खरीद सकते हैं, पैसे खर्च करके उनके लाइक और कमेंट भी हासिल कर सकते हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Thu, 14 Jul 2016 01:09 PM (IST)
इलाहाबाद (श्रीनारायण मिश्र)। कहते हैं कि दोस्ती बिकाऊ नहीं होती लेकिन सोशल मीडिया इसका अपवाद है। यहां आप दोस्त या फालोवर्स खरीद सकते हैं, पैसे खर्च करके उनके लाइक और कमेंट भी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए पेशेवर मौजूद हैं। राजनीति में सोशल मीडिया की बढ़ती उपयोगिता को ये दक्ष लोग भुना रहे हैं और लाखों कमा रहे हैं।

देश में वर्ष 2014 का आम चुनाव हो या फिर दिल्ली का विधानसभा चुनाव। सोशल मीडिया की ताकत ने देश की राजनीति को हिला दिया। इसी कारण अब लगभग सभी राजनीतिक दल सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय हैं। भाजपा जैसे दलों ने तो अपने प्रत्याशियों के चयन में सोशल मीडिया पर सक्रियता को मानक भी बना लिया है। शायद यही वजह है कि अब इस क्षेत्र में प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें- फेसबुक पर मुलायम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर मुकदमा

इलाहाबाद शहर में ही ऐसे कई नेता हैं, जिन्होंने अपने फेसबुक पेज ऐसे ही पेशेवरों से तैयार करवाए हैं। उस पर फालोवर्स और लाइक आदि का इंतजाम भी वह करवा रहे हैं, ट्विटर पर तो सक्रियता है ही। सिविल लाइंस में यह काम करने वाले अनुराग मौर्या बताते हैं कि वह पिछले एक साल से यह काम कर रहे हैं। शहर में करीब 10-12 युवा इस काम में लगे हैं।

यह भी पढ़ें- फेसबुक पर वायरल किया ‘दुष्कर्म’ का वीडियो, युवक गिरफ्तार

करीब दर्जन भर नेताओं का फेसबुक पेज तैयार करने वाले अनुराग बताते हैं कि पेज तो दो से चार हजार रुपये में तैयार हो जाता है लेकिन फालोवर्स के लिए ज्यादा पैसा खर्च होता है। एक लाइक के लिए चार रुपये चार्ज किया जाता है। लाइक्स बढ़ाने के लिए फेसबुक पेज का विज्ञापन भी दिया जाता है।

सोशल मीडिया मैनेजर

इलाहाबाद में कई ऐसे नेता हैं जो खुद सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं रह सकते। इसमें से कुछेक के पास समय की कमी है तो कुछ तकनीकी तौर पर कमजोर हैं।

यह भी पढ़ें- अरे वाह! अब एक ही स्मार्टफोन में ऐसे चलेंगे एक से ज्यादा फेसबुक अकाउंट

लोग एक सोशल मीडिया मैनेजर भी रख रहे हैं, जो फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप आदि पर इनकी तरफ से पोस्ट डालता है। कमेंट करता है और कमेंट के जवाब आदि भी देता रहता है। इन मैनेजरों को भी 20 से 30 हजार रुपये तक वेतन मिल रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।