Move to Jagran APP

जलमार्ग से पहुंचा बीएसएफ का स्वर्ण जयंती दल

By Edited By: Updated: Sun, 10 Nov 2013 11:36 PM (IST)

संवादसूत्र, टांडा (अंबेडकरनगर) : सीमा सुरक्षा बल अपने गठन की 50वीं वर्षगांठ स्वर्ण जयंती के तौर पर मना रहा है। उत्तराखंड के (पिथौड़ागढ़) धारचुला से छह नावों के सहारे चलकर जल मार्ग से सीमा सुरक्षा बल के 70 अधिकारियों व जवानों का दल, टांडा स्थित सरयू नदी के तट पर पहुंचा। रात में स्थानीय टीएनपीजी कॉलेज में विश्राम के बाद सोमवार की प्रात: अग्रिम स्थान के लिए रवाना हो जाएगा। दल स्वराज, सुरक्षा व भाईचारा का संदेश जन-जन में पहुंचाने निकला है।

देश के सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए 50 वर्ष पूर्व गठित सशस्त्र सुरक्षा बल स्वर्ण जयंती मना रहा है। रानीखेत कमांड के द्वितीय कमांड अधिकारी एससी नेगी की अगुआई में सशस्त्र सीमा बल के 70 जवानों, अधिकारी और उनके स्वास्थ्य की संरक्षा के लिए चिकित्सकीय दल के साथ उत्तराखंड के पिथौड़ागढ़ जिले के धारचुला से जल मार्ग से छह नौकाओं पर सवार होकर सरयू नदी के रास्ते टांडा पहुंचा। नगर के टीएनपीजी कॉलेज पर पहले से उपस्थित बल के जवानों अधिकारियों ने हर्ष के साथ दल का जोरदार स्वागत किया। दल अयोध्या से चलकर यहां पहुंचा है। दल ने एनटीपीसी का भी भ्रमण किया। एनटीपीसी के महाप्रबंधक एके सिंह सहित अन्य ने स्वागत किया। दल के प्रचार अधिकारी प्रफुल्ल शंकर ने बताया कि लौह पुरुष सरदार पटेल के जन्म दिन 31 अक्टूबर को दल धारचुला से जल मार्ग से होता हुआ यहां पहुंचने पर 785 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुका है। यहां से सैनिकों का दल सोमवार की सुबह सात बजे रवाना होकर मऊ जिले के दोहरी घाट पर पहुंचेगा। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन को 1157 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर अभियान को पटना में समापन होगा। गौरतलब है कि, दल के यहां पहुंचने पर जिला प्रशासन का कोई नुमाइंदा मौजूद नहीं रहा। दल के जौहारी, सिल्ली गुड़ी, पटना, लखनऊ, रानीखेत कार्यालयों से सुरक्षा बल के लोग अभियान में शामिल है। समाज में स्वच्छता, सुरक्षा एवं भाईचारा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का अभियान का लक्ष्य है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।