किसानों के खिले चेहरे, मौसम हुआ सुहाना
By Edited By: Updated: Fri, 18 Jul 2014 12:05 AM (IST)
अंबेडकरनगर : गुरुवार को हुई बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। बारिश से जहां उमस से सुकून मिला है, वहीं सूखे की आशंका से चिंतित किसानों में उम्मीदें जाग गई हैं। जरूरत के समय हुई बारिश से खेती-किसानी का कार्य जहां जोर पकड़ गया, वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे।
सावन मास के शुरुआत से ही आसमान में बादल नित्य उमड़-घुमड़ रहे थे, लेकिन ये बिना बरसे ही चले जाते थे। बुधवार से मौसम में कुछ बदलाव दिखने लगा, तेज पुरवा हवाओं से बारिश के आसार हुए। फिलहाल छिटपुट कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। जिससे मौसम खुशगवार हो गया। गुरुवार को सुबह से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसके साथ बादल रुक-रुक कर बरसते रहे। आसमान में छायी काली घटाएं व उनसे पड़ रही फुहार सावन मास की याद दिलाने लगी। वहीं अपराह्न हुई बारिश ने नगर पालिका के जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। सड़कों पर जलभराव होने से आवागमन में राहगीरों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। नगर के रोडवेज, सब्जी मंडी शहजादपुर, पटेलनगर, टांडा मार्ग आदि स्थानों पर सड़क पर जलभराव हो गया। बारिश होने से धान व गन्ने की फसलों को लाभ पहुंचा है। मौसम के बदलते मिजाज व मानसून के दस्तक से किसानों में खुशी व्याप्त है। मौसम विभाग के अनुसार पूरे सप्ताह कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।