हत्यारों को बचा रही कोतवाली पुलिस
By Edited By: Updated: Wed, 11 Sep 2013 01:08 AM (IST)
अंबेडकरनगर : भाकपा (माले) प्रदेश कमेटी सदस्य बाल मुकुंद धुरिया ने कहा कि, प्रदेश की कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। स्थानीय पुलिस गरीब के हत्यारों को बचा रही है। यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो, आंदोलन और तेज किया जाएगा।
माले की ओर से गत दिनों नगर के निजी चिकित्सालय में हुई दलित युवक की हत्या के मामले में कार्रवाई न होने पर कोतवाली गेट पर धरना दिया गया। इसमें प्रदेश कमेटी सदस्य बाल मुकुंद धुरिया ने कहा कि, जिले में प्रशासन सांप्रदायिक शक्तियों को संरक्षण दे रहा है। माले इस खेल का पूरा विरोध करेगी और इसके विरुद्ध अभियान चलाकर आगामी 21 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित होने वाली रैली में मुद्दा उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोतवाली से पांच सौ मीटर की दूरी पर दलित राजेश कुमार की हत्या कर दी गई। पुलिस अब तक घटना का राजफाश नहीं कर सकी। धरने में मृतक राजेश की मां, उसके रिश्तेदार के अलावा माले नेता संतराम, मेंहदी हसन, देवव्रत सोनी, हीरालाल, आइसा खातून, शाकरुल निशां, आशाराम धुरिया, राजमणि शुक्ल, कमला मौर्य, दिलीप गुप्त, मेवालाल आदि मौजूद थे। अंत में मुख्यमंत्री एवं पुलिस कप्तान को संबोधित मांग पत्र कोतवाल को सौंपा गया।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।