उदयभान हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
By Edited By: Updated: Tue, 29 Jul 2014 12:08 AM (IST)
अंबेडकरनगर : क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम एवं जैतपुर पुलिस ने उदयभान हत्याकांड का राजफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें मंडल कारागार भेज दिया गया। वही घटना में शामिल चार आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सके है।
मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के गोपरी चांदपुर का है। गत पांच जुलाई की शाम गांव निवासी उदयभान पांडेय की उस समय तिघरा छावनी के पास सफारी वाहन से कुचलकर हत्या कर दी गई थी, जब वह मोटर साइकिल से पुत्र अमित पांडेय के साथ फुलवरिया बाजार से घर वापस लौट रहे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे सफारी छोड़ मोटर साइकिल से भाग निकले थे। मामले में पुलिस ने अमित की तहरीर पर गांव के ही करुणाशंकर पांडेय, तीजू पांडेय उर्फ राजमंगल, झीनक पांडेय उर्फ शिवम, सुधा शंकर पांडेय एवं करमुलहा निवासी लालमन यादव के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। एसपी ने घटना के राजफाश का जिम्मा स्थानीय पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम को लगाया था। तफ्तीश में जुटी पुलिस सर्विलांस के सहारे आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इसीक्रम में गत रविवार की देर शाम पुलिस ने गोपरी चांदपुर के समीप से शिवम पांडेय, राजमंगल पांडेय एवं कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के ऊंचेगांव निवासी सुनील वर्मा को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह घर जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक सत्यभूषण पाठक ने बताया कि वारदात को करुणाशंकर पांडेय ने अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था। घटना के वक्त सुनील वर्मा भी वाहन में सवार था। सफारी वाहन को लालमन यादव चला रहा था। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना पूर्व में हुई इंद्रभान पांडेय हत्याकांड की रंजिश के कारण की गई थी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।