Move to Jagran APP

गेल ने परवाहा में शुरू की बायोगैस परियोजना

By Edited By: Updated: Fri, 30 Aug 2013 09:51 PM (IST)
Hero Image

औरैया, जागरण प्रतिनिधि : गेल पाता ने गांव परवाहा में शुक्रवार को महिलाओं को धुआंयुक्त चूल्हे से निजात दिलाने को बायोगैस परियोजना का शुभारंभ किया।

स्वस्थ्य ईंधन स्वस्थ्य परिवार नामक इस परियोजना का गेल के कार्यकारी निदेशक एमबी गोहिल ने भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। उन्होंने परियोजना के शुभारंभ को नए युग के सूत्रपात की संज्ञा दी। कहा कि आज यह परियोजना तीन गांवों परवहा, वनके पुरवा एवं मुन्नी पुर में शुरू की जा रही है। परवाहा में बायोगैस की यूनिट लगने से गांववासियों को बायोगैस के रूप में स्वस्थ्य ईधन प्राप्त होगा। यह स्वस्थ्य ईंधन वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने में सहायक होगा। कार्यदायी संस्था श्रमिक भारती के प्रमुख गणेश शंकर ने कहा कि इस परियोजना से महिलाओं को खाना बनाते समय धुएं से निजात मिलेगी जिससे वह स्वस्थ्य रहेंगी। गेल के महाप्रबंधक एके श्रीवास्तव, आरके चौबे, एसी पांडे, मानव संसाधन विभाग के अधिकारी प्रदोष भारद्वाज, दीपक वाष्र्णेय भी उपस्थित रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।