Move to Jagran APP

मॉडल स्टेशन की तस्वीर बदलने के लिए सौंपा ज्ञापन

By Edited By: Published: Wed, 22 Jan 2014 08:26 PM (IST)Updated: Wed, 22 Jan 2014 08:28 PM (IST)

आजमगढ़ : स्थानीय मॉडल स्टेशन की तस्वीर बदलने के लिए रेलवे विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष डा. मो. तैयब आजमी ने बुधवार को रेलमंत्री को लिखे 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। बताया कि आय के हिसाब से रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन का दर्जा तो दे दिया गया, मगर सुविधाओं को टोटा बरकरार है। बडे़ प्रयास से यात्री सुविधाओं के लिए थोडे़ बहुत कार्यो का श्री गणेश हुआ, लेकिन बजट के अभाव में खटाई में पड़ गया है। जरिए ज्ञापन उन्होंने रेलमंत्री से स्टेशन पर तत्काल सुविधा देने की मांग की।

ये हैं मांगें-

-काशी दादर एक्सप्रेस को आजमगढ़ होते हुए मुंबई तक दौड़ाया जाए।

-स्थानीय स्टेशन पर 22 घंटे विद्युत आपूर्ति शाम चार बजे से की जाए।

-2008 में स्वीकृत ट्रेन को आजमगढ़ से मुगलसराय होते हुए मुंबई भेजा जाए।

-2006 में स्वीकृत ट्रेन को आजमगढ़ से इलहाबाद होते दिल्ली तक दौड़ाया जाए।

-आजमगढ़ से इलाहाबाद तक फास्ट पैसेंजर ट्रेन का संचालन किया जाए।

-आजमगढ़ से लखनऊ तक फास्ट पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दी जाए।

-स्थानीय स्टेशन से बैरकपुर जाने वाली ट्रेन को हाबड़ा तक चलाई जाए।

-बेलइसा रेलवे क्रासिंग पर बंद फाटक को खोल दिया जाए।

-स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो को ऊंचा किए जाने का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।

-प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर फुटओवर ब्रिज का कार्य तेजी से पूरा किया जाए।

-चिल्ड्रेन मोड़ से मालगोदाम तक की टूटी सड़क तत्काल बनाई जाए।

-आजमगढ़ शहर में कम से कम एक आरक्षण काउंटर की व्यवस्था की जाए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.