Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेल यात्रियों को घर बैठे मिलेगा टिकट

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : रेलवे विभाग ने रेल यात्रियों के लिए नई सुविधा की सौगात दी है

By JagranEdited By: Updated: Fri, 01 Sep 2017 03:04 AM (IST)
Hero Image
रेल यात्रियों को घर बैठे मिलेगा टिकट

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : रेलवे विभाग ने रेल यात्रियों के लिए नई सुविधा की

सौगात दी है। रेल यात्रियों के लिए यह अच्?छी खबर है कि वे अब अब घर बैठे आनलाइन बिना खर्च किए टिकट बुक करा सकते हैं। इस टिकट की होम डिलिवरी होगी और उसी वक्?त इसका पेमेंट करना होगा।

भारतीय रेलवे कैट¨रग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) आजमगढ़ सहित देश के 600 शहरों में'पे आन डिलीवरी'नामक यह सुविधा आरंभ करने वाली है। हां, इसके लिए कुछ अतिरिक्?त चार्ज भी देना होगा। वाराणसी रेल मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि होम डिलिवरी टिकट लेने के लिए आनलाइन सुविधा लोगों को लक्ष्?य कर शुरू की जा रही है। यह सुविधा उन लोगों के लिए शुरू की गई है जो आनलाइन टिकट बुक

कराते हैं लेकिन आनलाइन पेमेंट करना नहीं चाहते। उनको घर पर ही टिकट भेज दिया जाएगा और टिकट की होम डिलिवरी के समय नकद राशि ले ली जाएगी। फिलहाल यह सुविधा आजमगढ़ सहित 600 शहरों में लागू की गई

है। उन्होंने बताया कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आइआरसीटीसी के वेबसाइट पर एक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड के नंबर देने होंगे। इसके बाद कभी भी आप आइआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप से टिकट बुक कराया जा सकेगा। टिकट यात्रा से कम से कम

पांच दिन पहले बुक कराना होगा। टिकट की राशि पांच हजार रुपये से कम होने पर

उसके लिए 90 रुपये सर्विस चार्ज देने होंगे। टिकट की राशि पांच हजार रुपये

से अधिक होने पर 120 रुपये एवं सर्विस चार्ज देने होंगे।