Move to Jagran APP

ट्रेन में अब सीआरएस का अड़ंगा

जागरण संवाददाता, बदायूं : जिले का पिछड़ापन दूर करने के लिए आवागमन के संसाधनों को बढ़ाया जा रहा है। इस

By Edited By: Updated: Thu, 25 Jun 2015 11:34 PM (IST)
ट्रेन में अब सीआरएस का अड़ंगा

जागरण संवाददाता, बदायूं : जिले का पिछड़ापन दूर करने के लिए आवागमन के संसाधनों को बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में बरेली-कासंगज रूट पर मीटरगेज को ब्रॉडगेज में परिवर्तन किया गया है। काम पूरा हो चुका है, सीआरएस का निरीक्षण भी हो चुका है, लेकिन ट्रेन अभी तक चालू नहीं हो सकी है। ट्रेन चल क्यों नहीं पा रही है, इस बाबत पब्लिक तक कोई जानकारी नहीं पहुंची है। सीआरएस खामोश हैं तो बाकी जिम्मेदार रेल अफसर भी इस मामले में कोई स्पष्ट बात नहीं बता रहे हैं। इसके चलते इस रूट के मुसाफिरों का इंतजार और परेशानी बढ़ती जा रही है। सड़क यातायात को सुदृढ़ बनाने के लिए बरेली से बदायूं तक फोरलेन का निर्माण कराया जा रहा है। काम पूरा हो जाने पर तो बरेली की राह आसान हो जाएगी, लेकिन इन दिनों रोड पर काम की गति धीमी पड़ जाने की वजह से बरेली तक आना-जाना भी मुश्किल हो गया है।

आवागमन के संसाधनों की कमी के कारण बदायूं टापू बना रहा है। इसी वजह से यहां का अपेक्षित विकास भी नहीं हो सका। बरेली-कासगंज तक बड़ी लाइन बनाने का काम तो एक दशक पहले शुरू हुआ था, लेकिन अब जाकर पूरा हो सका है। रूट पर सबकुछ ओके हो चुका है। इस ट्रैक पर रोजाना मालगाड़ी भी गुजर रही है, लेकिन रेलगाड़ी का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले दिनों सीआरएस का निरीक्षण भी हो चुका है। पिछली साल पहली जनवरी को ही यहां मीटरगेज की ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था और बड़ी लाइन की पटरी बिछाने का काम शुरू हुआ था। उस समय तो पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य महाप्रबंधक ने 2014 में जुलाई -अगस्त तक बड़ी लाइन की ट्रेन चालू कराने का दावा किया था, लेकिन हर तीन माह और छह माह बाद रेलवे के अधिकारी आते रहे और ट्रेन चालू होने की तारीख आगे बढ़ने की संभावना जाहिर करते रहे। जब सब काम हो गया तो सीआरएस के निरीक्षण का इंतजार होने लगा था। पिछले दिनों सीआरएस की टीम भी यहां आई और निरीक्षण कर लिया। सीआरएस के निरीक्षण को भी 22 दिन गुजर चुके हैं, लेकिन अभी तक ट्रेन चालू होने की तारीख तय नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि सीआरएस के निरीक्षण में कुछ पुलों और पुलियों पर थोड़ी बहुत कमियां मिली थीं। यह कमियां दूर कराकर ही ट्रेन चालू कराई जा सकेगी। बताते हैं कि कमियां भी दूर करा ली गई हैं, लेकिन ट्रेन चालू होने के लिए अभी भी सीआरएस की हरी झंडी का इंतजार बना हुआ है। इस बाबत उनकी तरफ से कोई स्पष्ट बात निकलकर सामने नहीं आई है। ट्रेन कब चलेगी अभी किसी को कुछ पता नहीं चल सका है। जिले के लोगों को अब ट्रेन का इंतजार अखरने लगा है। वजह यह है कि बदायूं से बरेली तक फोरलेन का निर्माण होने के कारण सड़क मार्ग से भी आवागमन मुश्किल हो रहा है। फोरलेन का निर्माण पूरा होने में तो अभी समय लगेगा, लेकिन सभी को ट्रेन चालू होने का बेसब्री से इंतजार है।