Move to Jagran APP

हमने आदत सुधारी, अब आपकी बारी

जासं, बदायूं : दैनिक जागरण की अनोखी पहल स्मार्ट सिटी, स्मार्ट सिटिजन महाशपथ का असर धरातल पर पूरी तरह

By Edited By: Updated: Thu, 02 Oct 2014 12:04 AM (IST)
Hero Image

जासं, बदायूं : दैनिक जागरण की अनोखी पहल स्मार्ट सिटी, स्मार्ट सिटिजन महाशपथ का असर धरातल पर पूरी तरह से दिखाई देने लगा है। शपथ लेने के अगले ही दिन व्यवस्था के जिम्मेदार खुद झाड़ू लेकर गली-मुहल्लों में निकल लिए। यह नजारा लोगों के लिए बिल्कुल नया था तो इससे कुछ करने की सीख भी मिली। ककराला, दातागंज और सदर चेयरमैन ने झाड़ू पकड़कर खुद सफाई अभियान की शुरूआत की है।

मंगलवार को शपथ लेने के बाद चेयरमैनों ने तय कर लिया कि वह अब खुद आगे बढ़ेंगे। इसी के चलते बुधवार को सदर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन दोपहर करीब तीन बजे शहर के मुहल्ला कबूलपुरा में पहुंचे। उन्होंने रवन्ना से झाड़ू लेकर सफाई अभियान का आगाज किया। आनन- फानन में सभी सफाई निरीक्षक, ईओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद रवन्ना से लेकर वाल्मीक बस्ती तक सफाई अभियान चलाया गया। पहली बार बस्ती में इस तरह की सफाई देखी गई। इस दौरान चेयरमैन मथुरिया ने जागरण को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब सबको अपने घर के साथ सड़क व आसपास की सफाई पर ध्यान देना चाहिए।

दातागंज : कस्बे को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए चेयरमैन राजीव गुप्ता, एसडीएम ओपी तिवारी ने खुद झाड़ू उठा ली। दोनों जिम्मेदार वार्ड के सभासदों के साथ झाड़ू लेकर सुबह के वक्त निकल लिए। मुख्य मार्ग पर सीएचसी के निकट से बदायूं रोडवेज तक सड़क पर झाड़ू लगाई। साथ ही चेयरमैन राजीव गुप्ता ने दुकानदारों को ठेले, खोमचे वालों को समझाया कि कस्बे को साफ-सुथरा रखना सभी की जिम्मेदारी है। कूड़ा कूड़ेदान में डालें। पोलीथिन का प्रयोग न करें। एसडीएम ओपी तिवारी ने कहा कि सबकी जिम्मेदारी है कि वह खुद गंदगी न करे न ही समाज में किसी को गंदगी करने दें। तय हुआ कि गुरुवार को मलिन बस्ती में सफाई अभियान चलेगा साथ ही फल वितरण का कार्यक्रम होगा।

इस मौके पर रंजीत कश्यप, केशव गुप्ता, मोहम्मद शोएब, मुस्तकीम, सत्यवीर सिंह, ज्योति, चित्रपाल समेत नगर पंचायत का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

ककराला : दैनिक जागरण के स्मार्ट सिटी, स्मार्ट सिटिजन का असर कस्बे की नगर पालिका पर भी पड़ा। जहां शपथ ग्रहण के अगले ही दिन नगर चेयरमैन व एसडीएम ने बदायूं रोड पुल पर साथ-साथ झाड़ू लगाई और लोगों को सफाई के लिए प्रेरित किया। नगर पालिका परिषद ककराला ने पूरे कस्बे में सफाई का विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। जिसमें बुधवार को अधिशासी अधिकारी/एसडीएम हरिशंकर यादव सहसवान एवं पालिका चेयरमैन महबूब सकलैनी ने संयुक्त रूप से अपने स्वास्थ्य निरीक्षक योगेश कुमार, सफाई कर्मचारियों के साथ पश्चिम थोक बदायूं रोड पुल पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। एसडीएम हरिशंकर यादव ने लोगों से सफाई के प्रति जागरूक होने को कहा उन्होंने कहा कि जिस तरह हम लोग अपने शरीर को साफ रखते हैं उसी प्रकार हम लोग अपने गली-मुहल्लों को साफ रखें घर का कूड़ा-कचरा सड़क पर या नाले नालियों में न डालकर कूड़ेदान में डाले या कूड़े की गाड़ी में तभी हम अपने कस्बे को साफ-सुथरा बना सकते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।