Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

तटों की सफाई करने निकले गंगा प्रहरी

बदायूं : दैनिक जागरण की पहल निर्मल गंगा अविरल गंगा अभियान के तहत देवोत्थानी एकादशी से ठीक पहले गंगा

By Edited By: Updated: Mon, 03 Nov 2014 01:24 AM (IST)
Hero Image

बदायूं : दैनिक जागरण की पहल निर्मल गंगा अविरल गंगा अभियान के तहत देवोत्थानी एकादशी से ठीक पहले गंगा प्रहरियों ने घाटों की विधिवत सफाई की। इस मौके पर गंगा प्रहरियों ने अब ककोड़ा मेले में डेरा डालकर अभियान को गति देने का संकल्प लिया।

रविवार को सूर्योदय के साथ सैकड़ों गंगा प्रहरी कछला के घाटों पर पहुंच गए। प्रहरियों ने घाट किनारे से कूड़ा-कचरा व अन्य अपशिष्ट पदार्थ पोलीथिन बीनकर दूर कूड़ेदान में डाला। करीब दो घंटे तक चले अभियान के बाद पूरा घाट साफ-सुथरा हो गया। इस मौके पर कछला नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ललतेश सक्सेना ने अपनी सफाई टीम के साथ खुद घाट पर पहुंचकर सफाई में सहयोग किया और एकत्र कूड़े को ट्रालियों से दूर फिंकवाया। गंगा घाटों की सफाई करने वालों में रवि बाबा जी की अगुवाई में पृथ्वीराज जन कल्याण शिक्षा समिति के मोहित तोमर, विशाल तोमर, सुमित फौजी, उदय तोमर, करन, राजा, शरद सैनी, अमित, शिवप्रताप, बब्लू सैनी, सिंकल, नत्थू, मुनेंद्र, कमलेश आदि रहे।