रामदेव के बचाव में आए कई संगठन
By Edited By: Updated: Thu, 01 May 2014 01:33 AM (IST)
बदायूं : योग गुरु बाबा रामदेव राहुल एवं दलित से जुड़ा बयान देकर लोगों की आलोचना का शिकार बन गए हैं। वहीं जिले के कई संगठनों ने बाबा रामदेव का बचाव किया है।
आजाद हिंद वाहिनी छात्र संगठन के प्रदेश सचिव पवन शंखधार ने कहा कि योगगुरु रामदेव अपने योग के जरिए सम्पूर्ण भारत में नौजवानों को एक नई उर्जा देने का काम कर रहें है। इससे कुछ पार्टियों के लोग उनके बारे में गलत बयानबाजी कर रहे हैं। जन तंत्र मोर्चा की बैठक में बाबा रामदेव के बचाव में जिला प्रभारी संजय मिश्र ने कहा कि रामदेव समाज सेवी हैं। रामदेव ने समाज के उत्थान के लिए अपना पूर जीवन समर्पित कर दिया। ऐसे व्यक्ति पर आरोप लगाना लोगों की दूषित मानसिकता का नतीजा है। उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रामदेव को सच्चा देश भक्त बताते हुए कहा कि जो लोग योगगुरु पर आरोप लगा रहें हैं पहले व अपने गिरेबान में झांककर देखे। नवक्रांति दल के जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि योग गुरु ने जो कहा उस बात को लोग जनता के सामने गलत तरीके से पेश कर रहें हैं।
जिले के टैंट व्यवसायियों ने जितेंद्र साहू के आवास पर बैठक कर कहा कि रामदेव का जो लोग विरोध कर रहे हैं। उनकी न तो देश के प्रति सोच सही है न ही रामदेव के प्रति। काव्य कला मंच के अवधेश आर्य ने कहाकि रामदेव का पुतला फूंकना व उनका विरोध करना देशहित में अनुचित है। अखिल भारतीय राज्य सभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुछ लोग जानबूझ कर योग गुरु का अपमान कर रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।