Move to Jagran APP

जनवरी से खाते में पहुंचेगी गैस की सब्सिडी

बदायूं : रसोई गैस पर मिल रही सब्सिडी आगामी जनवरी माह से सीधे उपभोक्ताओं के खाते में पहुंचेगी। इसके ल

By Edited By: Updated: Fri, 21 Nov 2014 12:49 AM (IST)
Hero Image

बदायूं : रसोई गैस पर मिल रही सब्सिडी आगामी जनवरी माह से सीधे उपभोक्ताओं के खाते में पहुंचेगी। इसके लिए उपभोक्ताओं का आधार कार्ड और बैंक का सीबीएस खाता जरूरी है।

भारतीय पेट्रोलियम गैस कंपनी के अधिकारियों की मीटिंग में हिस्सा लेकर लौट एलपीजी वितरक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि जनवरी से इसे लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब जिला स्तर पर शिविर लगाकर उपभोक्ताओं के आधार कार्ड और बैंक खाता नंबर कंप्यूटर में फीड कराए जाएंगे। कंपनी के अधिकारियों से मिले निर्देशों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि आगामी जनवरी माह से उपभोक्ताओं को खुले रेट में गैस मिलने लगेगी। सब्सिडी की धनराशि सीधे उनके खातों में पहुंचेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं को सुझाव देते हुए कहा है कि जिनके आधार कार्ड बन चुके हों और सीबीएस बैंक में खाता हो तो वे संबंधित एजेंसी से संपर्क कर डाटा फीड करवा दें। उन्होंने यह भी बताया कि आधार कार्ड न होने पर भी उपभोक्ताओं को मार्च तक का मौका दिया जाएगा। उपभोक्ता खुले रेट पर गैस प्राप्त करता रहेगा और जब उसका डाटा फीड हो जाएगा तो सब्सिडी की धनराशि खाते में पहुंच जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।