दंगल में बड़ी कुश्ती बराबर पर छूटी
By Edited By: Updated: Sun, 27 Oct 2013 07:49 PM (IST)
प्रभात मेवला ने कृष्ण दिल्ली को दी पटखनी
बागपत : बली गांव में आयोजित एक दिवसीय दंगल में सभी बड़ी कुश्ती बराबरी पर छूटी। 21 हजार इनामी कुश्ती में मेवला के प्रभात ने कृष्ण दिल्ली को पटखनी देकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। दंगल में सबसे पहले एक लाख रुपये की इनामी कुश्ती में हितेश बहादुर गढ़ और दिल्ली गुरू हनुमान अखाड़ा के नवीन पहलवान के बीच हुई तो बराबरी पर छूटी। 51 हजार की कुश्ती प्रवेश सोनीपत और नरेश पहलवान रेलवे दिल्ली अखाड़ा के बीच हुई, वो भी बराबरी पर रहीं। इसके बाद 21 हजार इनामी कुश्ती बारू छत्रसाल स्टेडियम और विकास काठा के बीच हुई, जो बराबरी पर रही। इसी इनामी दंगल में प्रभात मेवला और कृष्ण दिल्ली के बीच हुई, जिसमें कड़ा मुकाबला में प्रभात ने अपने प्रतिद्वंदी कृष्ण दिल्ली को पराजित कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। दंगल में करीब पचास से अधिक कुश्ती लड़ी गई, जो अधिकांश बराबरी पर रही। संतराम पहलवान की स्मृति में आयोजित दंगल में रेफरी की भूमिका सुरती खलीफा मवींकला ने निभाई। दंगल में बीच बीच में रणसिंघा बजता रहा, जिससे पहलवानों में जोश का संचार होता रहा। अनेक लोग दर्शक के रूप में मौजूद रहे।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।