Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बहराइच से नेपाल जाने वाली ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा

अधिकारियों का कहना है कि शंटिंग के दौरान पैडमैन की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ।

By Amal ChowdhuryEdited By: Updated: Wed, 27 Sep 2017 10:13 AM (IST)
Hero Image
बहराइच से नेपाल जाने वाली ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा

बहराइच (जेएनएन)। ​भारतीय रेल में दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर दिन कोई न कोई हादसा हो रहा है, इसके बावजूद रेलवे प्रशासन खुद को दुरुस्त करता नहीं दिख रहा। बुधवार सुबह बहराइच से नेपाल जाने वाली ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया।

अधिकारियों का कहना है कि शंटिंग के दौरान पैडमैन की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। हालांकि इसमें अभी तक किसी के घायल होनकी खबर नहीं है। लेकिन इंजन के उतरने की वजह से यात्री कई घंटे तक परेशान रहे।

वहीं दूसरी तरफ इंजन को पटरी पर लाने के लिए रेल महकमे ने कई घंटे तक मशक्कत की, हालांकि इसके बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं। वहीं रेले अधिकारियों का कहना है कि वो मामले की जांच करेंगे और दोषी व्यक्ति को सजा दी जाएगी।