Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आमान परिवर्तन की डीआरएम ने ली जानकारी

By Edited By: Updated: Mon, 21 Oct 2013 11:49 PM (IST)
Hero Image

बहराइच : लखनऊ मंडल के डीआरएम अनूप कुमार सोमवार को बहराइच रेलवे स्टेशन के निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने स्टेशन के पटलों का निरीक्षण किया और बहराइच-गोंडा आमान परिवर्तन के बाबत मातहतों से जानकारी ली।

डीआरएम श्री कुमार सुबह आदर्श रेलवे स्टेशन बहराइच पहुंचे। उन्होंने स्टेशन पर मुहैया सुविधाओं की जानकारी ली। आरक्षण केंद्र, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय का जायजा लिया। मालगोदाम रोड तक निरीक्षण किया। उन्होंने मातहतों से बहराइच-गोंडा मीटरगेज रेल प्रखंड को ब्राडगेज करने के लिए आमान परिवर्तन के कार्य की जानकारी ली। परिवर्तन के तहत बनाए गए पुल, भवन की मातहतों ने जानकारी दी। डीआरएम ने यात्री सुविधाएं व ट्रेनों के आवागमन के बारे में जानकारी प्राप्त की। आगमन के मद्देनजर स्टेशन पर साफ-सफाई के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक विशंभर चौधरी, रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर