32 बेटिकट यात्रियों से वसूले 22 हजार
बलिया : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रभुनारायण पांडेय की अदालत शनिवार को माडल स्
By Edited By: Updated: Sat, 31 Jan 2015 07:11 PM (IST)
बलिया : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रभुनारायण पांडेय की अदालत शनिवार को माडल स्टेशन बलिया के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगी। इस अदालत में कुल 35 लोगों को प्रस्तुत किया गया जिसमें 32 लोगों ने मौके पर ही जुर्माने की राशि जमा कर दी पर तीन को जेल भेज दिया गया।
माडल स्टेशन पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेल मजिस्ट्रेट की अदालत आयोजित हुई। अदालत में बेटिकट यात्रियों को प्रस्तुत करने के लिए आरपीएफ ने पूरे दिन धरपकड़ अभियान चलाया। दिन भर चले इस अभियान में कुछ 35 लोग गिरफ्त में आए। शाम को सभी लोगों को मजिस्ट्रेट प्रभुनारायण पांडेय के समक्ष प्रस्तुत किया। मजिस्ट्रेट ने सभी को जुर्माना अदा करने का निर्देश दिया। 32 लोगों ने तत्काल जुर्माने की रकम अदा कर दी। तीन लोगों को जुर्माना न देने के कारण जेल भेज दिया गया। अदालत को सफल बनाने में आरपीएफ प्रभारी संजय मिश्र सदल-बल लगे रहे। पहली बार दिखी प्राइवेट आरपीएफ
रेल मजिस्ट्रेट पीएन पांडेय की अदालत में बेटिकट यात्रियों को प्रस्तुत करने के लिए चले धरपकड़ अभियान में पहली बार आरपीएफ की प्राइवेट फोर्स दिखी। खुद बेटिकट हाकिमों ने बेटिकट यात्रियों पर रौब दिखाए और उनके गिरेबान में हाथ लगा उन्हें आरपीएफ तक पहुंचाया। अभियान के दौरान यात्रियों को पकड़ रहे लोगों से जब यह पूछा गया कि वे किस हैसियत से लोगों को पकड़ रहे हैं तथा टिकट चेक कर रहे हैं तो उन्होंने थाना प्रभारी की सहमति बताई। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पुलिस प्राइवेट लोगों से सरेआम अपना कार्य करा सकती है। इस बाबत पूछे जाने पर आरपीएफ के प्रभारी ने इस बात को स्वीकार किया और कहा कि पुलिस बल की कमी के कारण ऐसा करना पड़ा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।