Move to Jagran APP

वीर लोरिक के नाम पर हो विवि का नामकरण

बलिया : वीर लोरिक सेना के पदाधिकारियों ने बुधवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन

By Edited By: Updated: Wed, 24 Feb 2016 08:02 PM (IST)

बलिया : वीर लोरिक सेना के पदाधिकारियों ने बुधवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित कर अपनी तीन सूत्रीय मांगें प्रस्तुत की। मांग पत्र में प्रदेश सरकार द्वारा जिले में प्रस्तावित विश्वविद्यालय का नामकरण वीर लोरिक के नाम पर करने, तुर्तीपार चौराहे पर प्रस्तावित वीर लोरिक की प्रतिमा की शीघ्र स्थापना तथा वीर लोरिक स्टेडियम में भव्य प्रवेश व निकास द्वार निर्माण की मांग की गई।

कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिए जाने से पूर्व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए वीर लोरिक सेना के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि जिले में विश्वविद्यालय निर्माण की घोषणा कर मुख्यमंत्री ने जिले के अध्याय में एक स्वर्णिम पन्ना जोड़ने का कार्य किया है। ऐसे में प्रस्तावित विश्वविद्यालय का नामकरण समाजवादी अवधारणा के प्रतीक वीर लोरिक के नाम पर किया जाना चाहिए।

कहा कि वीर लोरिक बलिया की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर हैं। छठवीं शताब्दी में वीर लोरिक ने दबे-कुचले कमजोर वर्ग को बराबरी का हक दिलाकर समाजवादी अवधारणा की नींव रखी थी। मांग की कि संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रस्तावित तुर्तीपार चौराहे पर वीर लोरिक की प्रतिमा की स्थापना अति शीघ्र किया जाना आवश्यक है। कहा कि वीर लोरिक के नाम पर स्थापित स्टेडियम में भव्य प्रवेश व निकास लोरिक द्वार का निर्माण भी स्टेडियम व वीर लोरिक के सम्मान के लिए जरूरी है।

कहा कि वीर लोरिक सेना को विश्वविद्यालय नामकरण के लिए व्यापक अभियान चलाने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी की ओर से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वंशरोपन पांडेय ने ज्ञापन लिया। इस दौरान राधेश्याम यादव, मनोज यादव, विष्णुकांत चौधरी, ह¨रद्र यादव, रमेश यादव, सुभाष यादव, राकेश यादव, आनंद कुमार, वीरेंद्र यादव, रामकुमार यादव, संतोष ¨सह यादव आदि मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।