Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

उपेक्षा के कारण थमा बिल्थरारोड के विकास का पहिया

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : रेलराजस्व में अव्वल वाराणसी-भटनी रेलखंड स्थित बिल्थरा

By JagranEdited By: Updated: Fri, 06 Oct 2017 09:39 PM (IST)
Hero Image
उपेक्षा के कारण थमा बिल्थरारोड के विकास का पहिया

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : रेलराजस्व में अव्वल वाराणसी-भटनी रेलखंड स्थित बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन मंत्रालय की उपेक्षा के चलते जहां दुर्दशा का शिकार है, वहीं इसके चलते नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों का विकास भी पूरी तरह से अवरूद्ध है। स्टेशन पर लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से सुदूर प्रांतों से व्यापारिक कार्य पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया है।

उक्त बाते भोजपुरी लोक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष मनोज गुप्त प्यारे ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के आर्थिक विकास का सपना आवागमन के संसाधनों के अभाव में पूरी तरह से बेमानी साबित होता है। वाराणसी-गोरखपुर के ठीक मध्य स्थित बलिया जनपद के पश्चिमि छोर स्थित बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन से होकर गोरखपुर-पुणे 11037-38, शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 15021-22 व बापूधाम 12537-38 बिना ठहरे ही गुजर जाती है। उक्त ट्रेनों से व्यापारिक कार्यों से नगर सहित क्षेत्र के अन्य कारोबारी यात्रा करने से वंचित हो जाते है। अन्यथा की दशा में मऊ या देवरिया रेलवे स्टेशनों पर जा कर पकड़ना पड़ता है। उन्होंने बताया कि उक्त ट्रेनों के ठहराव व यात्री सुविधाओं की बाबत कई बार आलाधिकारियों से पत्राचार किया गया, ¨कतु मंत्रालय द्वारा खानापूर्ति कर अपनी जिम्मेदारियों की इतिश्री कर दी गई। इससे आम जनता संग व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश व्याप्त है।