Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ballia News: धोखाधड़ी कर 2.25 करोड़ रुपये निकालने में युवक गिरफ्तार, नौ सिम कार्ड और तीन एटीएम कार्ड बरामद

    Updated: Thu, 15 May 2025 09:18 PM (IST)

    बलिया में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जिस पर आरोप है कि उसने अपनी शादी से पहले होने वाले साले के खाते से 2.25 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपी बृजेश यादव छत्तीसगढ़ का निवासी है। पुलिस ने उसे सहतवार इलाके से गिरफ्तार किया। साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    धोखाधड़ी कर 2.25 करोड़ रुपये निकालने में युवक गिरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, बलिया। शादी से पहले ही होने वाले साले के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 2.25 करोड़ रुपये निकालने के मामले में पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

    सहतवार क्षेत्र में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आए आरोपित बृजेश कुमार यादव उर्फ जसवंत निवासी हाउसिंग बोर्ड भिलाई, दुर्ग, छत्तीसगढ़ को साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक अंशुमान यदुवंशी की टीम ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पीड़ित रामपुर महाबल निवासी बृजेश ने साइबर थाना में दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उसकी बहन की शादी बृजेश यादव उर्फ जसवंत से तय हुई थी, जिसकी वरीक्षा भी हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्ता होने के बाद आरोपित ने कुछ फंसा हुआ पैसा निकलवाने के लिए पीड़ित का बक्सर स्थित आइसीआइसीआइ बैंक शाखा में खाता खोलवाया और पासबुक, चेकबुक व एटीएम अपने पास रख लिया। आशंका होने पर पीड़ित ने जब बैंक की बक्सर शाखा से स्टेटमेंट निकलवाया तो पिछले पांच महीनों में 2.25 करोड़ रुपये के लेन-देन के प्रमाण मिले।

    पीड़ित ने मौके का इंतजार करते हुए रिश्तेदारी में सहतवार आए आरोपित को पुलिस बुलाकर गिरफ्तार करा दिया। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन, अलग-अलग कंपनी के नौ सिम कार्ड और तीन एटीएम कार्ड बरामद किए।