Move to Jagran APP

बढ़नी-तुलसीपुर के बीच रेल लाइन पर चला लाइट इंजन

बलरामपुर :बढ़नी-तुलसीपुर के बीच बुधवार को लाइट इंजन का संचालन करके रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया गया।

By Edited By: Published: Wed, 21 Jan 2015 11:38 PM (IST)Updated: Wed, 21 Jan 2015 11:38 PM (IST)

बलरामपुर :बढ़नी-तुलसीपुर के बीच बुधवार को लाइट इंजन का संचालन करके रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया गया। अप्रैल माह के अंत तक ट्रेन संचालित होने की उम्मीद स्टेशन अधीक्षक ने जताई है। बढ़नी से गोंडा के बीच रेलवे अमान परिवर्तन का कार्य शुरू होने के कारण एक वर्ष से ट्रेन का संचालन ठप है। एक माह पहले बलरामपुर से गोंडा के बीच रेल लाइट इंजन चलाया गया था। बुधवार को अपराह्न तीन बजे जब बढ़नी से चलकर तुलसीपुर के लिए लाइट इंजन गैंसड़ी स्टेशन से गुजरी तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इस बारे में स्टेशन अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि बढ़नी से तुलसीपुर के बीच एक सप्ताह बाद माल गाड़ी चलाई जाएगी और रेलवे ट्रैक की गिट्टियों को ट्रैक में सेट करने के लिए पैकिंग मशीन द्वारा काम शुरू होगा। ट्रैक पैक का कार्य पूरा होने पर ट्रेन का संचालन अप्रैल माह के अंत तक हर हालत में शुरू होगा।

-गैंसड़ी स्टेशन पर ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग

गैंसड़ी रेलवे स्टेशन वाया जरवा स्टेशन तक भविष्य में रेवले ट्रेन चलने की पूरी संभावना है। इसी को लेकर स्टेशन पर तीन रेलवे ट्रैक व दो प्लेट फार्म का निर्माण कराया गया है। स्टेशन अधीक्षक अमित कुमार सिंह के अनुसार बढ़नी-गोंडा अमान परिवर्तन का कार्य पूरा होते ही गैंसड़ी जरवा ट्रैक का कार्य भी शुरू होने का जिक्र प्रोजेक्ट में है? यही कारण है कि स्टेशन के आगे जरवा मोड़ पर कैंची रेलवे ट्रैक पुल अभी से बनाकर छोड़ा गया है, लेकिन क्षेत्रवासियों में दहशत इस बात को लेकर है कि अप्रैल से ट्रेन चलनी है, लेकिन गैंसड़ी स्टेशन पर ओवर ब्रिज बनाने का कार्य नहीं हो रहा है। ऐसे में जब दो प्लेटफार्म पर यात्रियों का आवागमन इधर से उधर ट्रेन पकड़ने के लिए होगा तो कैसे लोग दूसरे प्लेटफार्म तक पहुंचेगे। प्रधान राम छबील मौर्य, शीश मोहम्मद, रामू पटवा, कलालुद्दीन, अब्दुल वहीद आदि लोगों ने ओवर ब्रिज बनाने की मांग की है।

-इंजन की आवाज सुन दौड़ पड़े लोग

तुलसीपुर : इंजन की आवाज सुनते ही छोटे और बड़े सभी स्टेशन की ओर दौड़ पड़े। पहली बार बड़ी लाइन की इंजन देखकर लोगों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी। धीमी गति से व रुक-रुककर चल रही इंजन स्टेशन पर आकर मध्य लाइन पर आकर खड़ी हो गई। रेलवे निर्माण के अधिशासी अभियंता हरिशंकर प्रसाद सिंह ने इंजन से उतरकर इंजन के दोनों छोर पर नारियल फोड़कर तथा अगरबत्ती जलाकर पूजन किया। साथ ही लोगों में लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया। नगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री अरुण देव आर्य व मंत्री रुपचंद्र गुप्त ने भी आकर साथ आए अधिकारियों से मुलाकात की तथा उनसे त्वरित ट्रेन चलाए जाने की भी मांग की।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.