Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बाइस लाख में उठा घोड़ा बाजार का ठेका

By Edited By: Updated: Fri, 20 Sep 2013 11:43 PM (IST)
Hero Image

देवा (बाराबंकी): 20 अक्टूबर से शुरू हो रहे देवा मेला की प्रसिद्ध घोड़ा बाजार का ठेका 22 लाख रुपये में उठा। खच्चर एवं गधा बाजार 12 लाख तथा भैंस बाजार सात लाख 10 हजार में मेला सचिव द्वारा उठाया गया।

मेला सुपरवाइजर इक्तदार अहमद ने बताया कि मेला सचिव अपर जिलाधिकारी जेपी सिंह के निर्देशन में मेला कार्यालय परिसर में इन ठेकों की खुली बोली कराई गई। इसमें घोड़ा बाजार का ठेका मो. इरफान ने सर्वाधिक 22 लाख लगाकर हथिया लिया। खच्चर एवं गधा बाजार पर 12 लाख में राजकमल निगम के नाम इस बार भी कब्जा रहा। सात लाख में भैंस बाजार इरफान ने अपने नाम दर्ज कराई।

मेला सुपरवाइजर ने बताया कि यह ठेकेदार मेला में लगने वाली बाजारों से मेला प्रशासन द्वारा तय शुल्क के अनुसार जानवरों की बिक्री कर शुल्क की वसूली करेंगे और व्यापारियों को सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर