Move to Jagran APP

जंक्शन पर बेकाबू हुए प्यासे अभ्यर्थी, जमकर हंगामा

By Edited By: Published: Tue, 08 Oct 2013 01:03 AM (IST)Updated: Tue, 08 Oct 2013 01:05 AM (IST)

जागरण संवाददाता, बरेली : तीन साल पहले आइटीबीपी भर्ती के दौरान बवाल लेने के बजाय रेलवे के अफसर और ज्यादा लापरवाह हो गए। रविवार को तीन बड़ी परीक्षाएं देने के लिए दस हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों का जमकर जंक्शन पर लगा मगर भीड़ नियंत्रित करने के कोई इंतजाम नहीं किए गए। ऐसी लापरवाही तब थी जबकि एलआइयू पहले ही अलर्ट कर चुका था। नसीहत नहीं लेने का परिणाम यह हुआ कि अभ्यर्थियों ने जंक्शन पर जमकर हंगामा किया। न पीने को पानी मिला, न टिकट। गुस्साए छात्रों ने जमकर शोर-शराबा किया। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ वालों को होश आया और आनन-फानन अभ्यर्थियों को शांत किया।

एलआइयू (लोकल इंटेलिजेंट्स यूनिट) ने सप्ताह भर पहले ही करीब 15 हजार परीक्षार्थियों की भीड़ आने की संभावना जताई थी। इसकी जानकारी रेलवे अधिकारियों के साथ ही प्रशासन को भी भेजी गई थी। इसके बावजूद अभ्यर्थियों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए कोई पूर्व तैयारी नहीं की गई। जंक्शन पर न अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए, न छात्रों को टुकड़ियों में ट्रेन में बैठाने का इंतजाम हुआ।

परीक्षा समाप्त होने के बाद दोपहर चार बजे जब अभ्यर्थियों का हुजूम जंक्शन पर पहुंचा तो अफरातफरी मच गई। दस रुपये वाली पानी की बोतल बीस रुपये में बिकी, खाने के दाम भी दोगुने कर दिए गए। मनमानी देखकर वे बिफर गए। हंगामा शुरू कर दिया। दूसरी ओर टिकट खिड़की पर भीड़ अनियंत्रित हो गई। यहां भी शोर-शराबा होने लगा। अभ्यर्थियों का पारा चढ़ने लगा तो जीआरपी और आरपीएफ के हाथ-पैर फूल गए। किसी तरह उन्हें शांत कराया गया।

पटरियों पर भी किया कब्जा

प्लेटफॉर्म पर बड़ी भीड़ जुटने पर हजारों अभ्यर्थी पटरियों पर उतर गए। ट्रेन रुकने से पहले जैसे ही उसकी गति धीमी होती, छात्र सीट पाने की जुगत में चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में लग गए। हालात ऐसे थे कि कई ट्रेनें रुकने से पहले ही उनके गेट पर छात्रों का हुजूम टिक गया। अन्य यात्रियों को बाहर निकलने की जगह नहीं मिली तो कई बार नोकझोंक हुई।

आरक्षित कोच पर कब्जा

परीक्षा देकर वापस लौटते छात्रों को जो ट्रेन, जो कोच मिला उस पर कब्जा कर लिया। स्लीपर ही नहीं, वे एसी कोच में भी जबरन चढ़ गए। कई यात्रियों से बदसुलूकी की गई। रेलवे सुरक्षा के जवानों के पास इन यात्रियों की कई शिकायतें आई मगर छात्रों को देख उन्होंने हाथ खड़े कर दिए।

नहीं दिखी सुरक्षा

बरेली को अति संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल किए जाने के बावजूद रविवार को उमड़ी भीड़ के बीच सुरक्षा का अभाव रहा। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे सहित प्रमुख चौराहों पर भी पुलिस नदारद रही। बरेली जंक्शन पर तो देर शाम तक हजारों यात्रियों की भीड़ जुटी रही लेकिन पुलिसकर्मी नदारद रहे।

-------

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.