Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जल्द दूर होगा ब्रॉडगेज का रोड़ा

By Edited By: Updated: Sat, 19 Apr 2014 08:14 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, बरेली : ब्रॉडगेज में रोड़ा बन रही चौपुला पुलिया की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। ब्रॉडगेज लाइन के लिए ट्रैक को दो फीट तक नीचे किया जाएगा पूर्वोत्तर रेलवे के चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर एचएस पांडेय ने एसएसए आरबी सक्सेना के साथ पुलिया का निरीक्षण किया।

बरेली-कासगंज पर रूट को ब्रॉडगेज करने का काम बड़ी तेजी से चल रहा है। सिटी स्टेशन से लेकर जंक्शन तक ब्रॉडगेज के बीच चौपुला पुलिया रोड़ा बन रही है। हालाकि पुलिया के पुनर्निर्माण को हरी झंडी पहले ही मिल चुकी है, लेकिन कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका। बरेली-उत्तराखंड के कासगंज के ट्रैक पर ट्रेनों के संचालन की कवायद बड़ी तेजी से चल रही है। पुलिया जल्द बन सके इसलिए शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे के चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर एचएस पांडेय पुलिया का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुनर्निर्माण के लिए एक निजी कंपनी जल्द कार्य शुरू कर देगी। कोशिश रहेगी कि जल्द की कार्य पूरा कर लिया ताकि कासगंज रूट पर जल्द ब्रॉडगेज ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सके।