Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

स्टेशन मास्टर, टोकन पोर्टर पर हमला

By Edited By: Updated: Sun, 10 Aug 2014 07:24 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, बरेली: सिसरका स्टेशन की रेल लाइन से अनाधिकृत रूप से गुजरने वाले बाइक सवार दो युवकों ने एसएम-टोकन पोर्टर की जमकर धुनाई कर दी। उन्हें बचाने यात्री पहुंचे। इससे पहले ही वह सरकारी दस्तावेज फाड़ मौके से फरार हो गए। रेल अफसरों ने जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू हो गई है।

बरेली-चंदौसी ब्राच लाइन स्थित सिसरसा स्टेशन की रेल पटरी से अनाधिकृत रूप से लोग रेल पटरी पार करते हैं। स्टेशन से रविवार सुबह छपरा एक्सप्रेस रन-थ्रू गुजर रही थी। छपरा से नई दिल्ली जाने वाली 15117 छपरा एक्सप्रेस के आते वक्त बाइक सवार दो युवक रेल पटरी से गुजरने लगे। टोकन पोर्टर राम भरोसे ने ट्रेन गुजरने के बाद निकलने की बात कहकर रोक दिया। लेकिन, यह दोनों लाइन के पास से नहीं हटे, तब स्टेशन मास्टर (एसएम) सुरेश चंद्र शर्मा ने लाइन से हटने की हिदायत दी। इसी बात पर दोनों युवक बिगड़ने लगे। एसएम ने बाइक नंबर दर्ज कर कार्रवाई कराने को कहा। इससे खफा युवकों ने एसएम-टोकन पोर्टर की जमकर धुनाई कर दी। मारपीट का शोर सुन यात्री बचाने पहुंचे, तब तक यह दोनों सरकारी दस्तावेज फाड़कर मौके से फरार हो गए। स्टेशन अधीक्षक सत्यप्रकाश ने मुरादाबाद कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी दी। रेल अफसरों के निर्देश पर एसएम-टोकन पोर्टर ने बाइक सवार युवकों के खिलाफ बरेली जंक्शन जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जीआरपी के साथ ही आरपीएफ ने सरकारी दस्तावेज फाड़ने के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

वर्जन

अनाधिकृत रूप से लोग रेल पटरी से गुजरते हैं। रविवार सुबह दो युवक बाइक से गुजर रहे थे। इन्हें छपरा एक्सप्रेस रन-थ्रू जाने के चलते रोक दिया। इससे खफा युवकों ने मारपीट कर सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए।

सुरेश चंद्र शर्मा

स्टेशन मास्टर, सिसरका

-स्टेशन मास्टर-टोकन पोर्टर के साथ मारपीट कर सरकारी कागज फाड़े हैं। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। इन्हें जल्द जेल भेजा जाएगा।

आरबी तिवारी

प्रभारी, जीआरपी बरेली