Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ट्रेन में पड़ी डकैती का मुरादाबाद व रामपुर कनेक्शन

By Edited By: Updated: Sat, 30 Aug 2014 07:29 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, बरेली : कर्मभूमि एक्सप्रेस में शुक्रवार को हुई डकैती में मुरादाबाद और रामपुर के रजिस्टर्ड गैंग का हाथ होने का शक जताया जा रहा है। इसकी जांच के लिए सात टीमें बनाई गई हैं तथा मामला सीतापुर जीआरपी में दर्ज किया गया है।

अमृतसर से जलपाईगुड़ी जाने वाली ट्रेन में मुरादाबाद के दलपतपुर में चेन पुलिंग कर एक दर्जन से अधिक बदमाश चढ़े और सीबीगंज तक करीब ढाई सौ यात्रियों के साथ लूटपाट की गई। शनिवार को एसपी जीआरपी मुरादाबाद आनंद कुलकर्णी और सीओ बरेली जंक्शन जीआरपी इंदू प्रभा टीम के साथ सिटी स्टेशन और सीबीगंज पड़ताल करने पहुंचे। सिटी स्टेशन श्मशान भूमि पहुंची टीम ने यहां के स्थानीय लोगों से पूछताछ की। यात्रियों के बयानों के साथ जीआरपी ने चालक और गार्ड के भी बयान दर्ज किए। बताया जा रहा है कि यहीं पर चेन पुलिंग कर बदमाश भागे थे। हालांकि किसी भी स्थानीय व्यक्ति ने बदमाशों को नहीं देखा। सिटी स्टेशन जीआरपी को एसपी जीआरपी ने कड़े निर्देश दिए कि हेल्पलाइन नंबर और यात्रियों को जागरूक करने के लिए पेंफलेट और हेल्पलाइन कार्ड वितरित कराएं। फिर टीम सीबीगंज पहुंची और यहां लोगों से पूछताछ की। हालांकि टीम के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। पड़ताल के लिए सर्विलांस समेत सात टीमें बनाई गई हैं। टीमें मुरादाबाद से लेकर शाहजहांपुर तक छानबीन करेंगी। वहीं सर्विलांस पर भी कुछ लोगों के मोबाइल नंबर ट्रेस किए जाएंगे। मामला सीतापुर में दर्ज किया गया है। सीओ जीआरपी बरेली इंदू प्रभा ने बताया कि रजिस्टर्ड गैंग का ही डकैती में हाथ है। पहले से वांछित चल रहे बदमाशों से पूछताछ की जाएगी। उम्मीद है जल्द कोई न कोई सुराग उनके हाथ लगेगा। टीम के साथ जीआरपी इंस्पेक्टर मुरादाबाद अयूब हसन, एसएसआइ दुर्गा सिंह, एसआइ रोहताश सिंह, सिटी जीआरपी प्रभारी जगत पाल सिंह आदि मौजूद रहे।

वर्जन

मामले की जांच की जा रही है। इसमें रजिस्टर्ड गैंग के बदमाशों का हाथ हो सकता है। इन गैंग से जुड़े बदमाशों को ट्रेस किया जाएगा और उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। छानबीन के लिए टीमें बना दी गई हैं। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

-आनंद कुलकर्णी, एसपी जीआरपी मुरादाबाद

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर