Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

तो दस जून तक चल जाएगी ट्रेन

-जगी उम्मीद -सीआरएस ने रामगंगा-बितरोई स्टेशन तक किया निरीक्षण -रेलवे ट्रैक बताया फिट, कछला रेल प

By Edited By: Updated: Mon, 01 Jun 2015 07:51 PM (IST)
Hero Image

-जगी उम्मीद

-सीआरएस ने रामगंगा-बितरोई स्टेशन तक किया निरीक्षण

-रेलवे ट्रैक बताया फिट, कछला रेल पुल की परखी ताकत

जागरण संवाददाता, बरेली/बदायूं : रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) पीके वाजपेयी ने अफसरों की टीम के साथ रामगंगा-बितरोई स्टेशन तक निरीक्षण किया। सीआरएम की जांच में ट्रैक फिट मिला है, लेकिन हरी झंडी मुख्यालय पहुंचकर ही दिखाई जाएगी। इसके चलते नए बरेली-कासगंज ब्राडगेज पर 10 जून तक ट्रेन चलने की उम्मीद है। पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के सीआरएस पीके वाजपेयी अपनी टीम के साथ सुबह 6.30 बजे बरेली जंक्शन पहुंचे। यहां से स्पेशल ट्रेन में रामगंगा स्टेशन तक सवार हो गए। रामगंगा स्टेशन के रेल पुल पर एनआर-एनईआर की कनेक्टिविटी बारीकी से परखी। इसके बाद मोटर ट्रॉली में बैठ गए। रेलखंड की मकरंदपुर, घटपुरी और बितरोई स्टेशन के बीच की सभी स्टेशन-क्रॉसिंग देखीं। सीआरएस ने बीच-बीच में रेल कर्मियों का तकनीकी ज्ञान भी जाना। घटपुरी स्टेशन के स्टेशन मास्टर समेत आधा दर्जन रेल कर्मियों से सवाल किए, तो वे उनके सवालों के जवाब नहीं दे सके। इसके चलते सीआरएस ने नाराजगी जताई। रेलवे के बिहार स्थित संस्थान में दोबारा कर्मचारियों का प्रशिक्षण दिलाने को कहा। इस पर जल्द ही प्रशिक्षण को भेजने का भरोसा दिलाया। सीआरएस का शाम छह बजे बितरोई स्टेशन पहुंचने पर निरीक्षण खत्म हुआ। इसके बाद सीआरएस कार से कछला रेल पुल पहुंच गए। उन्होंने सभी गर्डर और पुल पर ट्रैक की मजबूती देखी। इस मौके पर एनईआर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एलएल वर्मा, मुख्य इंजीनियर निर्माण राम जनम, मुख्य संरक्षा अधिकारी एनके अंबिकेश, मुख्य प्लानिंग एवं डिजाइन इंजीनियर एसके मिश्र, मंडल रेल प्रबंधक चंद्र मोहन जिंदल, उप मुख्य इंजीनियर निर्माण राजीव अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल समेत तमाम अफसर मौजूद थे।

हादसों से महफूज ट्रैक

बरेली: एनईआर का बरेली-कासगंज ब्राडगेज हादसों से महफूज रहेगा। इसके लिए 104 किमी का ट्रैक आधुनिक तौर पर तैयार किया गया है। दुर्घटनारहित तकनीक पर आधारित टोकन लेस व्यवस्था और एंटी कोलेजन सिस्टम के उपकरण और पैनल लगाया गया है। सीआरएस ने आधुनिक उपकरणों को गंभीरता से परखा।

-ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

घटपुरी स्टेशन से पहले स्थित मानव रहित क्रॉसिंग पर ग्रामीणों ने सीआरएस को रोक लिया। ग्रामीणों ने रेलवे अफसरों को क्रॉसिंग बंद न करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। इससे पहले भी क्रॉसिंग से गुजरने वाले ग्रामीण प्रदर्शन कर चुके हैं।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें