Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पहाड़ के नजदीक होगा ताज

-पर्यटन को बढ़ावा -अब रामनगर वाया बरेली-आगरा को चलेगी आगरा फोर्ट -10 पैसेंजर ट्रेन चलाने को हरी

By Edited By: Updated: Mon, 01 Jun 2015 08:18 PM (IST)
Hero Image

-पर्यटन को बढ़ावा

-अब रामनगर वाया बरेली-आगरा को चलेगी आगरा फोर्ट

-10 पैसेंजर ट्रेन चलाने को हरी झंडी,

-वाया कासगंज-बदायूं आएगी कानपुर-अमृतसर एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता, बरेली: पर्वतीय क्षेत्र उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनों से ताजमहल का दीदार काफी आसान हो जाएगा। उन्हें वाया बरेली-लखनऊ-आगरा या चंदौसी के बजाय सीधे ट्रेन मिलेगी। इसके लिए 10 ट्रेन का एलान हो गया है। सीआरएस निरीक्षण मंगलवार को पूरा हो जाएगा। इसमें पैसेंजर ट्रेन के संचालन को हरी झंडी मिलना लगभग तय है। क्योंकि नए ब्राडगेज ट्रैक पर मालगाड़ी का संचालन 15 अप्रैल से शुरू हो चुका है लेकिन सीआरएस हरी झंडी से पहले 16 महीने से बंद बरेली-कासगंज ट्रैक पर ट्रेन चलाने की घोषणाएं शुरू हो चुकीं हैं। बरेली-कासगंज ब्राडगेज पर आगरा फोर्ट का दोबारा संचालन होगा लेकिन यह ट्रेन इस बार प्रतिदिन रामनगर वाया बरेली, बदायूं, कासगंज-आगरा के बीच चलेंगी। इसी दिन आगरा से रामनगर को लौटेगी। आगरा फोर्ट के चलने से पहाड़ की सैर और ताज महल देखने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा, तो वहीं पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी। इसके साथ ही चार पैसेंजर ट्रेन बरेली-कासगंज और चार बदायूं-कासगंज के बीच चलाई जाएंगी, तो वहीं कानपुर-अमृतसर के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को वाया फर्रुखाबाद,कासगंज, बदायूं, बरेली-अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी है। दो साल पहले रेल बजट में कानपुर-अमृतसर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को वाया कासगंज, बदायूं, बरेली-अमृतसर चलाने का एलान हुआ था लेकिन ट्रैक दुरुस्त न होने के कारण कानपुर-वाया बरेली-अमृतसर को चल रही थी। मगर अब यह घोषित रूट से ही चलाई जाएगी।

सीआरएस का स्पीड ट्रायल आज

सीआरएस मंगलवार को बदायूं की बितरोई स्टेशन से कासगंज जंक्शन तक मोटर ट्राली से निरीक्षण करेंगे। इसके बाद शाम चार बजे कासगंज स्टेशन से रामगंगा स्टेशन तक स्पीड ट्रॉयल किया जाएगा।