Move to Jagran APP

नवाबगंज में पड़े सबसे ज्यादा वोट

By Edited By: Published: Sun, 04 Mar 2012 08:05 PM (IST)Updated: Sun, 04 Mar 2012 08:06 PM (IST)

बरेली, जागरण संवाददाता: जोड़ घटाव के बाद मतदान का फीसद थोड़ा कम हुआ है। 65 फीसद से घटकर 64.80 रह गए हैं। नवाबगंज के मतदान में सर्वाधिक इजाफा हुआ है। 72.92 फीसद वोटिंग के साथ यह विधानसभा जिले में टाप पर पहुंच गई है।

मतदान फीसद के आधार पर देखें तो बरेली सूबे में सहारनपुर 72, मथुरा 65.10 के बाद 64.80 के साथ तीसरे स्थान पर है। मतदान के फीसद में पिछले चुनावों के मुकाबले जबर्दस्त उछाल हुआ है। 2009 के लोकसभा 52.69 फीसद और 2007 के विधानसभा चुनाव में 51.49 फीसद वोट पड़े थे। इस बार के मतदान को विधानसभावार देखें तो नवाबगंज में रिकार्ड वोटिंग हुई। यहां 72.92 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। दूसरे नम्बर पर बहेड़ी 69.58 फीसद, तीसरे पर भोजीपुरा 69.51, चौथे पर बिथरी चैनपुर 69.06, पांचवें पर मीरगंज 66.38, छठे पर आंवला 66.25, सातवें पर फरीदपुर 64.73, आठवें पर बरेली शहर 54.26 और नवें पर कैंट 53.38 फीसद वोटों के साथ रही।

विधानसभावार वोटों की स्थिति

सीट उम्मीदवार मतदाता वोट पड़े

बहेड़ी 16 287421 201603

मीरगंज 14 274121 183901

भोजीपुरा 19 286722 201019

नवाबंगज 14 254610 187913

फरीदपुर 12 264121 173051

बिथरी 27 300092 208081

बरेली 20 336698 185113

कैंट 27 285526 153390

आंवला 18 245901 164373

बिथरी में महिलाएं

बहेड़ी में पुरुष आगे

मतदान को अगर महिला-पुरुष में बांटे तो बिथरी चैनपुर की महिलाएं आगे रहीं। यहां 89917 महिलाओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसी तरह बहेड़ी में 89906, भोजीपुरा में 88826, नवाबगंज 83645, बरेली शहर 77751, आंवला 72231 और कैंट में 63985 महिलाओं ने वोट डाले। पुरुष मतदाताओं की बात करें तो भोजीपुरा में 121193, बिथरी चैनपुर में 118163, बहेड़ी में 111697, मीरगंज में 101988, नवाबगंज 104268, बरेली शहर 107359, फरीदपुर 99702, आंवला 92142, कैंट 89404 ने वोट डाला।

पांच किन्नरों ने डाले वोट

शहर, बिथरी चैनपुर और कैंट विधानसभा में पांच किन्नरों ने भी मताधिकार का प्रयोग किया। शहर में तीन और बिथरी, कैंट में एक-एक वोट पड़ा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.