Move to Jagran APP

बरेली-बदायूं ब्रॉडगेज पर अप्रैल से दौड़ेंगी ट्रेनें

By Edited By: Updated: Sat, 01 Feb 2014 01:04 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, बरेली : बंद चल रहे बरेली-बदायूं रूट पर अप्रैल के प्रथम सप्ताह से ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। ब्रॉडगेज का काम भी तय वक्त में होगा। यह दावा किया पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक केके अटल ने। वे इज्जतनगर रेल मंडल में आयोजित 31 वीं अंतर मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे थे।

पत्रकारों के इस सवाल पर कि बरेली सिटी-काठगोदाम के बीच पिछले साल की घोषित हुई ट्रेन का संचालन कब होगा? श्री अटल ने कहा कि एक रैक खाली खड़ा है, मगर अभी बरेली- कासगंज छोटी लाइन (मीटरगेज) को बड़ी लाइन (ब्राडगेज) में परिवर्तित कर ट्रेन संचालन लक्ष्य है। यह पूरा होने के बाद बदायूं से काठगोदाम के बीच ट्रेन संचालित होगी। महाप्रबंधक ने रामगंगा-बदायूं ब्रॉडगेज पंद्रह फरवरी तक पूरा करने के बाद बदायूं-कासगंज रेलखंड का ब्लॉक जल्द लेने का दावा किया।

उन्होंने कहा कि रामगंगा-बदायूं ब्रॉडगेज का मार्च में मुख्य संरक्षा आयुक्त से निरीक्षण कराने की तैयारी है। उनकी हरी झंडी मिलते ही अप्रैल के प्रथम सप्ताह में बदायूं-बरेली के बीच ट्रेन चल पड़ेंगी। बरेली सिटी और जंक्शन को जोड़ने के संबंध में उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे के बड़ौदा हाउस, दिल्ली स्थित इंजीनियरिंग सिग्नल प्लानर के पास फाइल पहुंच चुकी है। वहां से अनुमति मिलने के बाद 15 मार्च तक जंक्शन-सिटी स्टेशनों को जोड़ दिया जाएगा। ट्रेनों में महिलाओं के साथ बढ़ती घटनाओं के सवाल पर महाप्रबंधक ने बताया कि सुरक्षा बढ़ाई गई है। महिला जवानों की कमी के कारण कोच में ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है, लेकिन ट्रेनों के महिला कोच में समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाता है। वहीं हेल्पलाइन पर शिकायत आते ही आरोपी पर कार्रवाई होती है।

रेल मंडल की नई योजनाओं के सवाल पर महाप्रबंधक ने कहा कि लाउंड्री शुरू हो गई है। कई प्रमुख प्रस्तावों पर काम किया जा रहा है। इस मौके पर डीआरएम चंद्र मोहन जिंदल, सीएमएस डॉ.एमपी रावल, सीनियर डीसीएम आशीष भाटिया, नरमू के मंडल मंत्री बसंत चतुर्वेदी, आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एमएस राणा, एएससी वीके सक्सेना, डीजल शेड के सीनियर डीएमई गौरव सिंह आदि मौजूद रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।