भाई-भाभी ने मिलकर युवक को मौत के घाट उतारा
By Edited By: Updated: Thu, 24 Jul 2014 10:44 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बरेली/फरीदपुर: रिश्तों को तार-तार करते हुए भाई-भाभी ने मिलकर ही एक युवक को मौत के घाट उतार दिया और शव को पेड़ से टांगने के बाद भाग गए। गुरुवार सुबह हत्यारोपी फिर से घटनास्थल पहुंचे और शव का अंतिम संस्कार तक कर दिया। हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस को इस तरह की घटना की जानकारी तक नहीं है।
चौकी देवरनिया के गांव सिमराबोरीपुर निवासी नन्हे अपने बड़े भाई बड़े भाई भानु (ट्रैक्टर चालक) के साथ रहता था। नन्हे ने बिहार में रहने वाली एक युवती से शादी भी कर ली थी। बताते हैं कि नन्हे व उसकी पत्नी को उसका जेठ भानु व जेठानी मारते पीटते थे। इस वजह से वह ससुराल छोड़कर वापस अपने मायके चली गई थी। नन्हे व भानु की मां भी गांव में नहीं रहती थी। सूत्रों की माने तो बुधवार रात भानु व उसकी पत्नी ने नन्हे की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पेड़ से टांग दिया। इसके बाद हत्यारोपी गांव में ही रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के घर चले गए और वहां जाकर कहाकि नन्हे का कुछ पता नहीं चल रहा है। उधर शव का भार अधिक होने के कारण पेड़ की टहनी टूट गई और शव जमीन पर आ गिरा। गुरुवार तड़के भानु कुछ ग्रामीणों के साथ उसी जगह पर पहुंच गया, जहां उसने भाई का शव पेड़ से टांगा था। इसकी पुलिस को भनक न लगे, इसलिए भानु ने शव का अंतिम संस्कार भी करा दिया। उधर मां कृपा सिंह को भनक लग गई कि नन्हे की हत्या कर दी गई है। हालांकि जब तक वह आतीं, तब तक हत्यारोपियों ने अंतिम संस्कार कर दिया था। उन्होंने आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। इशारे पर न चलना बनी वजह ग्रामीणों की माने तो भानु की पत्नी ने ही नन्हे की शादी कराई थी। भानु व उसकी पत्नी चाहती थी कि नन्हे व उसकी पत्नी उनके इशारों पर चले लेकिन दोनों ने ऐसा नहीं किया। इसी वजह से उनके साथ मारपीट की जाती थी।
वर्जन इस तरह की घटना की कोई जानकारी नहीं है। अगर कोई तहरीर देता है तो मामले की जांच कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जेपी तिवारी, इंस्पेक्टर फरीदपुर पुलिस पर साठ गाठ कर जहर खुरानी के गिरोह के सदस्य को छोड़ने का आरोप फरीदपुर: कस्वे के मोहल्ला कस्सावान के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने छानवीन कर थाना कटरा जिला शाहजहॉपुर निवासी ताजउद्दीन को विगत तीन दिन पहले कस्सावान के पीड़ित लोगों के पहचानने के बाद फरीदपुर पुलिस पकड़ कर लाई थी कस्सावान के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने एक दलाल से साठ गाठ कर मामले को निपटा दिया और जहर खुरानी गिरोह के सदस्य को छोड़ दिया। सीओ मनोज कुमार पाण्डे ने बताया कि मैं बाहर था जानकारी नहीं है अभी आया हूॅ मामले को देखूगॉ। थाना प्रभारी जे पी तिवारी ने बताया कि कोई सुवूत न होने के कारण उसको छोड़ दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।