Move to Jagran APP

कांग्रेस और बसपा प्रत्याशी ने दिखाया दम

By Edited By: Updated: Tue, 25 Mar 2014 06:34 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, बरेली : आंवला लोकसभा से मंगलवार को दो प्रमुख उम्मीदवारों ने नामांकन कराया। कांग्रेस से सलीम इकबाल शेरवानी और बसपा से सुनीता शाक्य जुलूस निकालकर भीड़ के साथ पर्चा भरने आए। इस तरह अब तक सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशी नामांकन के बाद मैदान में आ डटे हैं।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी समर्थकों की भीड़ के साथ पहले नेहरू युवा केंद्र पहुंचे। यहां जनसभा का आयोजन हुआ। उसके बाद जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट आए। इस दौरान सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, जिलाध्यक्ष रामदेव पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम मियां इत्यादि साथ रहे। कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की। उधर, बसपा प्रत्याशी सुनीता शाक्य और उनके पति सिनोद कुमार शाक्य उर्फ दीपू बदायूं स्थित छोटी-बड़ी सरकार में चादरपोशी करने गए। वहां से दुआ मांगने के बाद घर पर पूजा-पाठ करके काफिले के साथ नामांकन को निकलीं। कचहरी के पास एक होटल से भारी समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान सुधीर मौर्य, बनवारी लाल मौर्य, विजय पाल सिंह, प्रेमपाल मौर्य, काजी रिजवान, साजिद खां, मयंक शुक्ला मोंटी, बाबू चौधरी आदि मौजूद रहे।

सुरक्षा घेरा तोड़कर आईं गाड़ियां

कलेक्ट्रेट पर नामांकन के दौरान बसपा की दो गाड़ियां सुरक्षा घेरा तोड़कर गेट के सामने तक आ गईं। यह देखकर पुलिस फौरन हरकत में आ गई। दोनों गाड़ियों को वापस लौटाया। कोई कार्रवाई नहीं की।

शेरवानी के जुलूस में चेकिंग

कांग्रेस प्रत्याशी सलीम इकबाल शेरवानी के जुलूस में बगैर नंबर प्लेट वाली गाड़ियां देखकर स्टेटिक टीम ने चेकिंग की। इस बारे में एडीएम सिटी को भी जानकारी दी। गाड़ियों से कुछ बरामद नहीं हुआ।

लोटन सिंह को लौटाया

निर्दलीय बतौर पर्चा भरने आए मुहल्ला साहूकारा के लोटन सिंह को बैरंग लौटना पड़ा। जब तक बरेली लोकसभा से आप प्रत्याशी सुनील यादव ने नामांकन का दूसरा सैट दाखिल किया, शाम के तीन बज गए। इस तरह लोटन सिंह को बगैर पर्चा दाखिल किए लौटना पड़ा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।