Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

उत्तर रेलवे ने दो पूजा स्पेशल और बढ़ाईं

By Edited By: Updated: Thu, 24 Oct 2013 07:28 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, बरेली : उत्तर रेलवे ने यात्रियों की राहत देते हुए दिल्ली सराय रोहिल्ला और दरभंगा, चंडीगढ़ और कटिहार के बीच दो जोड़ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे अभी तक 29 पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर चुका है।

नई पूजा स्पेशल 04026 दिल्ली सराय रोहिल्ला से दरभंगा के बीच 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलेगी। सप्ताह में रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलने वाली ट्रेन सराय रोहिल्ला से सुबह 10.30 बजे चलकर दोपहर 2.35 बजे बरेली और तीसरे दिन रात दो बजे दरभंगा स्टेशन पहुंचेगी। 27 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलने वाली 04025 ट्रेन हर मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को शाम छह बजे दरभंगा से चलेगी। यह ट्रेन बरेली जंक्शन पर दूसरे दिन शाम 05.10 बजे आने के बाद सराय रोहिल्ला स्टेशन दिल्ली रात 09.20 बजे पहुंचेगी।

पूजा स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर कैंट, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सीवान, छपरा, सोनापुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

इसके साथ ही पूजा स्पेशल 04502 चंडीगढ से कटिहार के बीच हर मंगलवार को चलेगी। यह ट्रेन चंडीगढ़ से दोपहर 12.45 बजे चलकर बरेली रात 01.05 और कटिहार तीसरे दिन प्रात: 03.15 बजे पहुंचेगी, जबकि 04501 कटिहार से हर गुरुवार दोपहर 11.45 चलने के बरेली जंक्शन दूसरे दिन दोपहर 02.45 और चंडीगढ़ स्टेशन पर तीसरे दिन प्रात: 03.45 बजे आएगी। यह स्पेशल ट्रेन अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर कैंट, गोंडा, गोरखुपर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगरिया स्टेशन पर यात्रियों के लिए ठहरेगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें