Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जंक्शन से चार घंटे पहले गुजर गई स्पेशल ट्रेन

By Edited By: Updated: Fri, 08 Nov 2013 07:54 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, बरेली : पूजा स्पेशल ट्रेनों की रेलवे इंक्वायरी 139 पर समय से फीडिंग नहीं हो रही है। इसी कारण रेलवे इंक्वायरी पर लेट और रेल सेक्शन में ट्रेनें तेज गति से दौड़ रही हैं। रेल इंक्वायरी की गलत जानकारी का खमियाजा हर दिन यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। शुक्रवार को पटना से दिल्ली जाने वाली 04021 स्पेशल ट्रेन से बरेली के 29 लोगों को राजधानी का सफर करना था। सुबह साढ़े सात बजे आने वाली ट्रेन मात्र पौने तीन घंटे देरी से चल रही थी, लेकिन रेलवे इंक्वायरी पर दोपहर दो बजे पहुंचने का समय था।

इसी के चलते इंक्वायरी देख घर से जंक्शन पहुंचे 16 यात्रियों की ट्रेन छूट गई। इससे खफा यात्रियों ने स्टेशन मास्टर समेत तमाम अफसरों से शिकायत की। शहर के सुभाषनगर निवासी अमित तोमर, पंकज मिश्रा, पीर बहोड़ा निवासी हसमत, आफताब और सीबीगंज के राकेश ने बताया कि स्पेशल ट्रेन सवा दस बजे जंक्शन से गुजर गई। इसके बाद भी इंक्वायरी पर चार घंटे की देरी से उसे दिखाया गया। रेलवे की गलत जानकारी से बरेली के साथ-साथ रामपुर, मुरादाबाद स्टेशनों पर भी यात्रियों को यह परेशानी झेलनी पड़ी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें