Move to Jagran APP

पासवर्ड हैकर से पूछताछ जारी

By Edited By: Updated: Sun, 29 Jun 2014 10:52 PM (IST)
Hero Image

बरेली : खंडेलवाल कॉलेज में शनिवार को बीएड काउंसिलिंग के दौरान पकड़े गए पासवर्ड हैकर से क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ में जुटी है, अभी तक उसने कोई ऐसी जानकारी पुलिस के सामने नहीं उगली है जिससे मामले की पूरी तस्वीर साफ हो सके। साइबर सेल की टीम भी और सुराग खंगालने में जुटी है। वहीं उसके दो साथियों का कोई पता नहीं चल सका है।

बता दें कि शनिवार को मेरठ के रहने वाला सुनील गहलोत नाम का व्यक्ति खंडेलवाल कॉलेज में पकड़ा गया था। उसके पास से करीब तीन सौ अभ्यर्थियों की डिटेल वाली सूची और एक डायरी बरामद हुई थी जिसमें करीब सौ से अधिक ऐसे अभ्यर्थियों के नाम थे जिनका ठगी का निशाना बनाया गया था। उसके साथ मेरठ के ही दो अन्य व्यक्ति सत्येंद्र कुमार और मनदीप त्यागी भी साथ में थे जो मौके से भाग निकले थे। अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। खंडेलवाल कॉलेज के शिक्षकों ने उसको पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, उसके खिलाफ इज्जतनगर थाने में तहरीर भी दी गई है। शनिवार को उससे एसपी क्राइम ने भी पूछताछ की थी लेकिन उसने मुंह नहीं खोला था। पूछताछ का सिलसिला रविार को भी जारी रहा लेकिन कोई ठोस जानकारी उसने नहीं बताई। हालांकि पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।