Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सीएनजी फिलिंग स्टेशन में आग, भगदड़

By Edited By: Updated: Sat, 08 Mar 2014 06:31 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, बरेली: समय सुबह करीब 11.30 बजे। सैटेलाइट के पास स्थित सीएनजी फिलिंग स्टेशन में चारों तरफ फैला धुआं और भागते लोग। वजह थी फिलिंग स्टेशन के कंप्रेशर एरिया में लगी आग। सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची। सबसे पहले स्टेशन को खाली करा, गैस आपूर्ति बंद की गई। इसके बाद धुएं से बेहोश हुए स्टेशन कर्मी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। करीब एक घंटे बाद हालात सामान्य हुए।

यह तस्वीर उस मॉक ड्रिल का हिस्सा थी, जो शनिवार सुबह फिलिंग स्टेशन प्रबंधन व दमकल की ओर से आयोजित की गई थी। राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर हुई इस ड्रिल का उद्देश्य आपात स्थिति के दौरान सुरक्षा व बचाव संबंधी कदमों से रूबरू कराया जाना था। इस मौके पर मौजूद मुख्य अग्निशमन अधिकारी विवेक शर्मा का कहना है कि समय-समय पर इस तरह की मॉक ड्रिल का आयोजन होते रहना चाहिए। जिससे फिलिंग स्टेशन में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ जनता भी जागरूक हो सके। इस दौरान सीयूजीएल प्रभारी मंसूर अली सिद्दीकी, कानपुर हेड ऑफिस के ऑपरेशन एंड मेंटीनेस हेड नरेंद्र नाथ तालुकदार, सेफ्टी ऑफीसर निकेतन चौहान व जगतपुर चौकी इंचार्ज अरुण चतुर्वेदी मौजूद रहे।

ड्रिल की कुछ खास बातें

आग लगते ही स्टेशन पर खड़े ऑटो व अन्य गाड़ियां हटाई गई। गैस की आपूर्ति बंद कर सभी कर्मचारी बाहर भागे

राहगीरों ने भी मॉक ड्रिल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

ऑटो चालकों को भी सिखाया गया सुरक्षा संबंधी पाठ।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर