Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आज से दौडे़गी बरेली-कानपुर को एक और ट्रेन

By Edited By: Updated: Sun, 10 Nov 2013 06:26 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, बरेली : रेलवे जंक्शन से कानपुर का सफर सोमवार से और आसान हो जाएगा। अब तक बरेली से कानपुर के लिए मात्र दो ट्रेनें संचालित थीं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कत होती थी। अब कानपुर-अमृतसर एक्सप्रेस के चलने से काफी राहत मिलेगी।

रेल बजट वर्ष 2012-13 में 14153/14154 साप्ताहिक कानपुर-अमृतसर एक्सप्रेस का संचालन वाया फर्रुखाबाद-कासगंज करने का एलान हुआ था, लेकिन बरेली-कासगंज बड़ी लाइन (ब्रॉडगेज) का कार्य पूरा न होने के कारण ट्रेन का संचालन सीतापुर, शाहजहांपुर से सोमवार को शुरू किया जाएगा। सोमवार को 14153 कानपुर एक्सप्रेस शाम 05.05 बजे चलकर बरेली जंक्शन पर रात 11.07, मुरादाबाद मंगलवार को रात 12.42 और अमृतसर सुबह 09.30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह 14154 अमृतसर से मंगलवार को दोपहर 12.35 बजे चलकर मुरादाबाद रात 09.20, बरेली जंक्शन रात 10.50 और कानपुर स्टेशन पर बुधवार को सुबह पांच बजे आएगी। इस ट्रेन में बरेली जंक्शन से टिकट निरीक्षकों का स्टाफ सहारनपुर तक चलेगा। इसको लेकर उत्तर रेल मुख्यालय ने शनिवार को ही पत्र भेज दिया है। कानपुर के लिए अभी तक मात्र काठगोदाम से चलने वाली बाघ एक्सप्रेस और साप्ताहिक मोरध्वज एक्सप्रेस थी। उधर कासगंज ब्रॉडगेज पूरा होने के बाद ट्रेन का संचालन वाया फर्रुखाबाद, कासगंज से करने की बात जीएम ने कही है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर