Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दोपहर पहुंची रात की ट्रेन, यात्री परेशान

By Edited By: Updated: Mon, 06 Jan 2014 01:03 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, बरेली : कोहरे में फंसी ट्रेन समय से स्टेशनों पर नहीं पहुंच रही हैं। इनके इंतजार में खड़े यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है। जिसके चलते जंक्शन पर रविवार को ढाई सौ लोगों ने सफर रद किया।

हावड़ा से जम्मूतवी जाने वाली 12331 हिमगिरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को शनिवार रात 11.23 बजे आना था। मगर यह कोहरे में फंस गई। इस कारण यह ट्रेन 17 घंटे बाद रविवार शाम साढ़े पाच बजे जंक्शन पहुंची। इसी तरह लखनऊ से सहारनपुर जाने वाली 54251 सहारनपुर पैसेंजर को सुबह साढ़े छह बजे आना था। यह ट्रेन दोपहर बारह बजे, तो वहीं 14369 त्रिवेणी एक्सप्रेस, तीन, 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस चार, 15210 जनसेवा एक्सप्रेस और बाघ एक्सप्रेस समेत दर्जन भर ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही थी।

टिकट विंडों पर सन्नाटा

ठंड के चलते टिकट विंडों पर यात्रियों की संख्या में भी गिरावट आने लगी है। रविवार को इज्जतनगर, सिटी और जंक्शन की टिकट विंडों से काफी कम टिकट बिके। इससे रेलवे की आय में कमी आएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर