डॉक्टर के इंतजार में खड़ी रही नॉन स्टॉप ट्रेन
By Edited By: Updated: Fri, 17 Jan 2014 07:23 PM (IST)
बरेली : चिकित्सक के इंतजार में नॉन स्टाप ट्रेन के पहिए थम गए। बीस मिनट तक ट्रेन जंक्शन पर खड़ी रही। यात्रियों ने नाराजगी जताई इसके बाद चिकित्सक घायल का इलाज कराने पहुंचे।
मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली 12557 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एच-वन कोच की बर्थ तेरह पर सवार केपी सिंह कोच में फिसल कर गिर गए। इससे उनके सिर में काफी चोट लग गई। टीटीई ने घायल यात्री के इलाज को मुरादाबाद कंट्रोल रूम जानकारी दी। इस पर बरेली जंक्शन स्थित रेलवे अस्पताल के डॉक्टर को मैमो भेजा गया, लेकिन वह इलाज को नहीं पहुंचे। डॉक्टर के इंतजार में नॉन स्टॉप सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस बीस मिनट तक प्लेटफार्म दो पर खड़ी रही। इससे खफा यात्रियों ने स्टेशन मास्टर से शिकायत की, तब डॉक्टर को फोन कर बुलाया। इसके बाद घायल यात्री का उपचार हो सका, तब यह ट्रेन जंक्शन से सुबह 6.20 बजे आनंद विहार को रवाना हो सकी।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।