By Edited By: Updated: Tue, 12 Aug 2014 10:24 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बरेली : चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस किस हद तक संजीदा है, इसका ताजा उदाहरण मढ़ीनाथ पुलिस चौकी के पास सोमवार सुबह देखने को मिला। जब चोरों ने पुलिस चौकी के बगल से लेकर 100 मीटर के दायरे में स्थित चार दुकानों को निशाना बना लिया। चोरों ने दो दुकानों से तो नकदी समेत हजारों का सामान बटोर लिया जबकि दो अन्य दुकानों में प्रयास किया गया। हैरानी की बात यह रही कि पुलिस मौके पर तो गई लेकिन खानापूर्ति कर वापस लौट गई। इस घटना से पुलिस की सुस्ती को लेकर इलाकाई लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है। पुलिस चौकी के पास चोरी की घटना होने से नाराज एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा ने मढ़ीनाथ चौकी इंचार्ज धर्मेद्र मोहन संधू तथा चीता मोबाइल के पुलिसकर्मियों को तलब कर लिया है। अगर उनकी लापरवाही सामने आएगी, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
पहला शिकार
रुपये भी ले गए और ताले भी शमशान भूमि रोड में रहने वाले उमेशकांत सक्सेना की पुलिस चौकी के ठीक बगल में प्रोविजन स्टोर है। चोरों ने इस दुकान को निशाना बनाया और दुकान के शटर में लगे ताले तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद चोरों ने यहां से कैश काउंटर में रखे ढाई हजार रुपये व दुकान में रखा तेल की टीन, घी के डिब्बे, साबुन आदि पर भी हाथ साफ कर दिए। उमेश ने बताया कि दुकान में वह एक से दस रुपये के सिक्के के साथ-साथ पांच, दस व बीस रुपये के नोट ही रखते थे। चोरों ने एक भी सिक्का और एक भी नोट नहीं छोड़ा। उन्होंने बताया कि चोरों ने करीब 40 हजार का नुकसान पहुंचाया है।
दूसरा शिकार ताले तक ले गए चोर
इसी दुकान से ठीक पांच कदम पहले मढ़ीनाथ में रहने वाले रमेश गंगवार का भी प्रोविजन स्टोर है। चोरों ने यहां से भी करीब छह हजार के माल पर हाथ साफ कर दिए हैं। तीसरा शिकार सेंट्रल लॉक ने बचाई दुकान पुलिस चौकी से पचास कदम की दूरी पर मढ़ीनाथ में ही रहने वाले विशाल सक्सेना का प्रोविजन स्टोर है। चोरों ने इसे भी निशाना बनाया और दुकान के शटर में लगे ताले तोड़ दिए लेकिन दुकान में सेंट्रल लॉक होने के कारण चोर अंदर नहीं घुस सके। बच गई ज्वैलरी शॉप इसी दुकान के ठीक सामने बड़ा बाजार में रहने वाले गोपाल रस्तोगी की ज्वैलर्स की शॉप है। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह जब वह आए तो उन्हें अपनी दुकान के शटर में लगे तालों पर पत्थर के निशान दिखाई दिए। चोरों ने शायद पत्थर से ताले तोड़ने का प्रयास किया था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। चार साल पहले उनकी दुकान में चोरी हो चुकी है। बिथरी में भी चोरों का धावा बिथरी इलाके में भी चोरों ने सोमवार रात जमकर धावा बोला। चोरों ने यहां स्थित एक गैस एजेंसी, एक मेडिकल स्टोर व एक प्रोविजन स्टोर से नकदी समेत लाखों का सामान साफ कर दिया। ये बने शिकार रजऊ परसपुर निवासी मनोज कुमार के पास इंडियन की गैस एजेंसी हैं और इलाके में ही स्थित है। चोर एजेंसी का शटर उठाकर एजेंसी में घुसे और यहां से एक कंप्यूटर, प्रिंटर व 24 हजार नकद पर हाथ साफ कर दिए। वहीं दूसरी तरफ चोरों ने बिथरी निवासी महेंद्र कुमार गुप्ता के मेडिकल स्टोर को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर 25 हजार नकद व 60 हजार की कीमत की दवाइयों समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिए। चोरों ने इसी इलाके में स्थित गुप्ता प्रोविजन स्टोर का ताला तोड़कर भी हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिए। शिक्षक से तीन हजार की लूट एक तरफ चोर अपना खेल दिखा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लुटेरे भी कम पीछे नहीं है। तीन लुटेरों ने बाइक सवार शिक्षक को रोककर पहले पीटा फिर उनके पास रखी हजारों की नकदी लूट ली और भाग गए। लीचीबाग किला निवासी मनोहर लाल क्यारा ब्लॉक में शिक्षक हैं। सोमवार शाम करीब तीन बजे वह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में तीन लोगों ने उन्हें रोक लिया। जब उन्होंने रोकने का कारण पूछा तो तीनों ने उन्हें पीट दिया और उनकी जेब में रखे तीन हजार रूपये व मोबाइल निकाल लिया और भाग गए। पीड़ित शिकायत दर्ज कराने किला थाने गया लेकिन कोई सुनवाई न होने पर वह मंगलवार को एसएसपी के सामने पेश हुए और न्याय की गुहार लगाई। वारदात-दर-वारदात 6 अगस्त-शहर के फाईक एंक्लेव में रहने वाले सीपीडब्ल्यूडी ठेकेदार कयद अली के घर साढ़े तीन लाख की चोरी 6 अगस्त-बभिया में बदमाशों ने राहगीरों से बाइक व नकदी लूटी, जबकि बिथरी में महिलाओं के कुंडल व हजारों की नकदी लूटी गई 7 अगस्त-प्रेमनगर इलाके में दो दुकानों के ताले तोड़कर हजारों की नकदी चोरी 7 अगस्त-कैंट में पालपुर रेलवे फाटक में तैनात कर्मचारी को बंधक बनाकर लूटपाट 8 अगस्त-प्रेमनगर में दो दुकानों से हजारों का माल साफ 9 अगस्त-शास्त्री मार्केट स्थित दो फुटवियर गोदाम व एक दवा दुकान से लाखों साफ 10 अगस्त-शहामतगंज के पास रहने वाली महिला के घर से दो लाख की नकदी व जेवर साफ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।