Move to Jagran APP

घटिया निकली राजधानी एक्सप्रेस की पनीरकरी

By Edited By: Updated: Fri, 31 Jan 2014 01:48 AM (IST)

जागरण संवाददाता, बरेली: वीआइपी की पहली पसंद मानी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में भी खाना गड़बड़ मिल रहा है। इस बात का खुलासा खाद्य निरीक्षक के नमूना भरे जाने से हुआ है। प्रयोगशाला की जांच में पनीर करी दोयम दर्जे की निकली। इस संबंध में एडीएम सिटी की कोर्ट से पैंट्री संचालक और उसके कर्मचारी को नोटिस जारी हुआ है।

नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ को चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस में पनीर करी का नमूना नार्दन रेलवे के खाद्य निरीक्षक ने 22 सितंबर 2013 को भरा था। यह पैंट्री कार संख्या 12802 से लिया गया। इसमें चित्रकूट का रहने वाला राकेश विश्वास मौजूद था। वैसे इस पैंट्री कार का ठेका मेसर्स सत्यम कैटर नई दिल्ली के पास है, जिसका संचालक अनुराग सिंघल है। नमूना भेजा गया तो खाद्य विश्लेषक के यहां से रिपोर्ट सब स्टैंडर्ड आई। उसी आधार पर एडीएम सिटी एवं निर्णय निर्णायक अधिकारी आरपी सिंह की कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया। उस आधार पर पैंट्री कार चलाने वालों को नोटिस जारी किए गए हैं। सुनवाई के लिए 10 फरवरी की तारीख तय हुई है। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियिम में मिलावट पर 10 लाख तक जुर्माना डाले जाने का प्रावधान है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।