Move to Jagran APP

आदर्श रेलवे स्टेशन पर पानी के लाले

बस्ती : आदर्श रेलवे स्टेशन बस्ती पर बार-बार आश्वासन के बाद भी पानी का इंतजाम नहीं हो पा रहा है। गर्म

By Edited By: Updated: Wed, 13 Apr 2016 10:49 PM (IST)
Hero Image

बस्ती : आदर्श रेलवे स्टेशन बस्ती पर बार-बार आश्वासन के बाद भी पानी का इंतजाम नहीं हो पा रहा है। गर्मी की तपिश बढ़ती जा रही है। इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है। यहां प्रतिदिन आने वाले तकरीबन दस हजार यात्री, कालोनी के 103 आवासों में रहने वाले कर्मचारी व उनके परिजन 10 माह से पानी के लिए तरस रहे हैं। हालत यह है कि पानी के लिए जहां स्टेशन परिसर में जंग हो रही हैं। वहीं अपनी प्यास बुझाने के लिए ट्रेन से उतरे यात्री टोटी में पानी न पाकर व्यवस्था को कोसते हुए आगे बढ़ जाते हैं। यह हाल है रेलवे स्टेशन और कर्मचारी आवासों में पानी आपूर्ति का। परिसर में बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। कुछ कर्मचारी तो ऐसे भी हैं जो पानी न मिलने की वजह से रेलवे का आवास छोड़ कर अन्य मुहल्लों में किराये का कमरा लेकर रह रहे हैं। यहां के पानी के इंतजाम की जागरण ने बुधवार को पड़ताल की तो स्थिति चौंकाने वाली मिली।

24 घंटे में दो बार आता है पानी

रेलवे कालोनी में 103 आवास में कर्मचारियों के परिवार के तकरीबन 800 सदस्य रहते हैं। पानी न आने से लोग परेशान हैं। कालोनी वासियों का कहना है कि 24 घंटे में केवल दो से तीन घंटे पानी आता है। लोग हर काम छोड़कर पानी भरने में जुट जाते हैं। घर में जितने भी खाली बर्तन रहते हैं उनमें पानी से भर देते हैं। लोग पानी इसलिए स्टोर करते हैं कि पता नहीं कल आएगा या नहीं।

-------------------

जल्द मिलने लगेगा पानी

आईओडब्ल्यू केके ¨सह कहते हैं कि पाइप लाइन बदल दी गई है। जल्द ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों तथा कालोनी में रहने वाले लोगों को पानी की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। पाइप लाइन सालों पहले बिछायी गई थी। जिसके कारण वह गल गई। अब नई पाइप लाइन बिछायी गई है। जिसका कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अभी तक इसी पाइप लाइन से काम चलाया जा रहा था। जर्जर पाइप लाइन की वजह से टंकी से एक ही वाल्ब खोला जाता है। यदि सभी वाल्ब खोल दिए जाएं तो जर्जर लाइनें फट जाएंगी तो जो पानी मिल भी रहा है वह भी मिलना बंद हो जाएगा।

-----------------------

इनकी सुनिए

दिल्ली जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे अवनीश कहते हैं कि गर्मी के मौसम में भी स्टेशन पर पानी की व्यवस्था नहीं है। कहने को तो यह आदर्श स्टेशन हैं लेकिन सुविधा की कोई व्यवस्था नहीं है।

------------------

लखनऊ जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही मनीषा कहती हैं कि पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। एक घंटे से ट्रेन का इंतजार कर रही हैं। एक टोटी से कुछ देर पानी आना शुरु हुआ तो लोगों की भीड़ जमा हो गई।

------------

रिजर्वेशन कराने के लिए आए पशुपति नाथ कहते हैं कि वे जब भी स्टेशन आते हैं पानी की समस्या देखने को मिल जाती है। गर्मी में रेल प्रशासन पानी की व्यवस्था तक नहीं कर पा रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।