सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र रोजाना करेंगे सफाई कार्य
नूरपुर (बिजनौर): प्रधानमंत्री के इस अभियान से प्रेरणा लेकर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्रो
By Edited By: Updated: Sat, 01 Nov 2014 10:04 PM (IST)
नूरपुर (बिजनौर): प्रधानमंत्री के इस अभियान से प्रेरणा लेकर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्रों ने समूह बनाकर पूरे वर्ष स्वच्छता व स्कूल सज्जा कार्यक्रम करने की योजना तैयार कर शनिवार से इसका शुभारंभ किया।
प्रधानाचार्य परवेंद्र कुमार ने बताया कि बालकों में संस्कार व शिष्टाचार को सुदृढ़ करने की दृष्टि से बालक व बालिका पक्ष के 25-25 ग्रुपों का गठन किया गया है। बालिका ग्रुप को स्कूल सज्जा व बालक ग्रुप को सफाई व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया है। विद्यालय सत्र के दौरान बालिका ग्रुप प्रतिदिन स्कूल प्रवेश द्वार पर रंगोली बनाएंगी। बालक ग्रुप विद्यालय प्रांगण में सफाई कार्य करेगा। इससे बच्चों में स्वच्छता के प्रति रुझान बढ़ेगा। शनिवार को कृपाल सिंह ग्रुप द्वारा विद्यालय के प्रवेश द्वार पर रंगोली तैयार की गई। विद्यालय के प्रबंधक डा. हर्षवर्धन सिंह व अध्यक्ष मेलाराम गंभीर ने इस कार्य की सराहना की । स्मरण शक्ति बढ़ाने के गुर सिखाए नूरपुर : ग्राम तंगरौला निवासी रिटायर्ड शिक्षक राजवीर सिंह ने खालसा इंटर कालंज में छात्र छात्राओं को स्मरण शक्ति बढ़ाने हेतु गुर सिखाए। उन्होने कहा कि जब छात्र अध्यापन करें अथवा कक्ष में शिक्षक शिक्षा देने आए तब प्रत्येक छात्र छात्रा को मन शुद्ध एवं दृष्टि का समायोजन करें ताकि आपकी एकाग्रता बनी रहे। इससे आपको शिक्षक द्वारा पढ़ाई हुई हर बात समझ में आ सकेगी। उन्होंने प्रत्येक छात्र को लक्ष्य निर्धारित कर उसको पाने के प्रति सजग रहने पर जोर दिया। गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता जनमेजय सिंह ने किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।